कांग्रेस की रैली के बाद गरमाई सियासत: 'कितने देशों में EVM का इस्तेमाल हो रहा है?', अब RJD ने केंद्र पर दागे सवाल, अनुच्छेद 324 का भी किया जिक्र

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ओर से रामलीला मैदान में दिए बयान के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। इस क्रम में राष्ट्रीय जनता दल ने अपना पक्ष रखा है। आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने सवाल उठाया कि जिन देशों को लोकतंत्रा का सबसे अच्छा मॉलड माना जाता है उनमें से कितने ईवीएम का उपयोग कर के इलेक्शन करवा रहे हैं? इसके अलावा उन्होंने अनुच्छेद 324 का भी जिक्र किया।
यह भी पढ़े -उत्तर प्रदेश में केंद्रीय नेताओं की मौजूदगी में अध्यक्ष पद का होगा आधिकारिक ऐलान, पंकज चौधरी को अभी से मिलने लगीं बधाइयां
आरजेडी का सवाल
राहुल गांधी के बयान पर, RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि लोकतंत्र में चुनावी प्रक्रिया के लिए समान अवसर जरूरी हैं। क्या वह समान अवसर बनाए रखा गया है? अगर समान अवसर नहीं है, तो चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष कैसे हो सकते हैं? लोकतंत्र में किसी भी पद पर बैठे किसी भी व्यक्ति को छूट नहीं मिलनी चाहिए। छूट जवाबदेही में बाधा है।
उन्होंने आगे कहा कि मेरा मानना है कि जो भी किसी पद पर है, उसे जवाबदेह होना चाहिए। प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए। शक या संदेह की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। यह भी ध्यान देने वाली बात है। दुनिया के जिन देशों को आप लोकतंत्र का सबसे अच्छा मॉडल कहते हैं, उनमें से कितने देशों में EVM का इस्तेमाल करके चुनाव हो रहे हैं? इन मुद्दों पर ध्यान देना जरूरी है, क्योंकि अनुच्छेद 324 में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि चुनाव आयोग किसी बैलेट या किसी मशीन का संरक्षक है। यह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों का संरक्षक है। लक्ष्य हासिल करने के लिए तरीके बदलें।
यह भी पढ़े -तिरुवनंतपुरम में बीजेपी की जीत के बाद शशि थरूर की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- 'केरल निकाय चुनावों के शानदार नतीजे...'
'वोट चोरी' के खिलाफ कांग्रेस की रैली
आपको बता दें कि, कांग्रेस ने रविवार (14 दिसंबर) को 'वोट चोरी' और एसआईआर के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली का आयोजन किया था। इस विशाल रैली में राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता मौजूद थे। अपने संबोधन में सभी नेताओं ने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर जम कर हमला बोला था। विपक्ष के नेता ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कॉन्फिडेंस अब खत्म हो गया है और अमित शाह (केंद्रीय गृह मंत्री) के हाथ कांपने लगे हैं। वो जानते हैं कि उनकी चोरी पकड़ ली गई है। इस रैली के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में वार-पलटवार का सिलसिला तेज हो गया है। अब इस क्रम में आरजेडी ने भी सरकार पर निशाना साधा है।
Created On :   15 Dec 2025 10:12 AM IST













