West Bengal Politics: पश्चिम बंगाल में BJP की पोस्ट पर सियासी बवाल, हिटलर से CM ममता बनर्जी की तुलना!

पश्चिम बंगाल में BJP की पोस्ट पर सियासी बवाल, हिटलर से CM ममता बनर्जी की तुलना!
बीजेपी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए उनकी तुलना जर्मनी के शासक एडोल्फ हिटलर से कर दी है।

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गरमाई हुई है। आरोप-प्रत्यारोप के बीच राज्य बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट जारी किया है। जिससे राज्यभर में राजनीति में एक नया सियासी तूफान को जन्म दे दिया है। बीजेपी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए उनकी तुलना जर्मनी के शासक एडोल्फ हिटलर से कर दी है। इसके साथ ही उसने सीएम ममता बनर्जी को बंगाल का तानाशाह बताया है और लिखा, "तानाशाह तिलमिला गया है।"

BJP ने दोनों की जारी की फोटो

यह मामला ऐसे समय पर सामने आया है, जब अगले साल राज्य में विधानसभा के चुनाव होने वाले है और उसके लिए लगातार अभी से राजनीतिक दल लोगों के बीच में प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल बीजेपी ने मोर्फिंग के माध्यम से जर्मनी के शासक हिटलर और ममता बनर्जी, दोनों का आधा चेहरा मिलकार एक तस्वीर बनाई है, जिसे एक्स पर जारी करते हुए लिखा, दोनों एक समान है।

BJP ने TMC पर लगाए आरोप

मौजूदा समय में देश के कई राज्यों में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का काम चल रहा है। इसमें पश्चिम बंगाल भी शामिल है। इसके लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे एसआईआर का फॉर्म नहीं भरेगी। इसके बाद बीजेपी नेता अमित मालवीय ने बताया कि ममता बनर्जी जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है, जबकि सच्चाई यह है कि उन्होंने अपना एसआईआर का फॉर्म साइन करके 11 दिसंबर, 2025 को चुनाव अधिकारी को सौंप दिया है।

बीजेपी नेता ने किया ये दावा

बीजेपी नेता ने आगे बताया कि उनका यह बयान सामने आने के इसके कुछ घंटों को बाद अपना फॉर्म जमा किया था। उन्होंने आगे दावा करते हुए कहा कि राज्य की जनता ने मुख्यमंत्री की अपील को नजरअंदाज किया और बड़ी संख्या में लोगों ने अपना एसआईआर फॉर्म समय पर जमा किया है। इस कारण से प्रदेश में आयोग को समय सीमा बढ़ाने की जरूरत नहीं पड़ी है।

Created On :   15 Dec 2025 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story