रेलवे ने लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों के बीच भोजन बांटा
By - Bhaskar Hindi |29 March 2020 12:00 AM IST
रेलवे ने लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों के बीच भोजन बांटा
हाईलाइट
- रेलवे ने लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों के बीच भोजन बांटा
नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)। रेलवे एक तरफ पूरे भारत में आवश्यक वस्तुओं का परिवहन कर रहा है, तो दूसरी तरफ जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच शनिवार से पका हुआ भोजन वितरित करने काम शुरू कर दिया है।
आईआरसीटीसी की स्वच्छ रसोई में भोजन तैयार किया जा रहा है और इसे मुफ्त में जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित किया जा रहा है। भोजन की तैयारी और वितरण के दौरान सामाजिक दूरी रखी जा रही है।
उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल में शनिवार को दिल्ली मंडल के रेलवे सुरक्षाकर्मियों द्वारा नई दिल्ली स्टेशन, निजामुद्दीन और शकूरबस्ती रेलवे स्टेशनों पर कुल 2000 भोजन वितरित किए गए। ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
रेलवे की विज्ञप्ति के मुताबिक, सभी जोनों को कहा गया है कि पका हुआ भोजन जरूरतमंदों तक रोज पहुंचाएं।
Created On :   29 March 2020 12:00 AM IST
Next Story