- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Rhea Chakraborty approaches SC over ‘media trial’, says no objection if probe transferred to CBI
दैनिक भास्कर हिंदी: SSR Death probe: रिया ने SC का दरवाजा खटखटाया, कहा- केस CBI को ट्रांसफर होने में आपत्ति नहीं, मीडिया ट्रायल पर उठाए सवाल

हाईलाइट
- एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में घिरी रिया चक्रवर्ती
- मीडिया ट्रायल के खिलाफ रिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
- ED की चक्रवर्ती परिवार से पूछताछ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में घिरी रिया चक्रवर्ती ने सोमवार को एक नई याचिका के साथ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। याचिका में रिया ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ मीडिया ट्रायल किया जा रहा है। उन्होंने कहा, मीडिया ने पहले ही उन्हें सुशांत की मौत का कसूरवार ठहरा दिया है। मीडिया में इस मुद्दे को लगातार सनसनीखेज बनाने की वजह से गहरी मानसिक पीड़ा पहुंची है और निजता का उल्लंघन हुआ है।
केस CBI को ट्रांसफर होने में आपत्ति नहीं
रिया ने कहा, सुशांत सिंह की मौत की जांच CBI को ट्रांसफर होने से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। हालांकि, उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार पुलिस ने 'राजनीतिक दबाव' में अपने अधिकार क्षेत्र को पार कर लिया और वे CBI को जांच ट्रांसफर नहीं कर सकती। वहीं रिया ने अपनी याचिका में ये भी कहा, पिछले 30 दिनों में दो अभिनेताओं आशुतोष भाकरे, और समीर शर्मा ने भी आत्महत्या की लेकिन मीडिया ने कोई खबर नहीं दिखाई। उन्होंने कहा, सुशांत सिंह की दुःखद मौत में जांच को लेकर इसलिए तूल दिया जा रहा है क्योंकि वहां आने वाले दिनों में चुनाव है।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रिया समेत इन लोगों से पूछताछ
इस बीच, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज मुंबई में राजपूत की मौत से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी जांच के सिलसिले में रिया और उनके परिवार के सदस्यों के साथ पूछताछ का एक नया दौर शुरू किया। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि रिया, उनके भाई शोविक और पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ने सोमवार को अपने निर्धारित समन के जवाब में सुबह 11 बजे के आसपास बलार्ड एस्टेट क्षेत्र में केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय पहुंचे। रिया और सुशांत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी ने भी ED कार्यालय पहुंची। इन चारों से पहले भी एजेंसी ने पूछताछ की थी। इसके अलावा सुशांत के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी और रिया के CA को भी ED ने पूछताछ के लिए बुलाया था।
रिया के भाई से 18 घंटे पूछताछ
शनिवार को ईडी ने जब 18 घंटे तक रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती से पूछताछ की थी तो इस दौरान रिया और शोविक की कंपनी से जुड़े कुछ तथ्य हाथ लगे थे। इन तथ्यों के आधार पर आज रिया से पूछताछ की जा रही है। ईडी ने रिया के सीए को भी इसलिए पूछताछ के लिए बुलाया है ताकि ये इस बात का खुलासा हो सके कि 15 करोड़ की रकम यदि रिया के खातों में नहीं है तो फिर कहां है और वो कौन लोग है जिनके खातो में ये रकम भेजी गई। ईडी सूत्रों के मुताबिक रिया और सुशांत के सीए को आमने-सामने बिठाकर भी पूछताछ हो सकती है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: SSR Case: रिया चक्रवर्ती के भाई से ED ने की 18 घंटे तक पूछताछ, नहीं दे पाया इन सवालों का जवाब, सोमवार को फिर रिया से पूछताछ
दैनिक भास्कर हिंदी: SSR death probe: CBI ने सुशांत सिंह केस की जांच के लिए SIT बनाई, रिया समेत 7 के खिलाफ दर्ज की FIR
दैनिक भास्कर हिंदी: SSR Case: रिया-सुशांत की वॉट्सऐप चैट आई सामने, केस में आ सकता है नया मोड़!
दैनिक भास्कर हिंदी: SSR death: पटना SP विनय तिवारी पटना रवाना, रिया चक्रवर्ती से चली साढ़े आठ घंटे तक पूछताछ
दैनिक भास्कर हिंदी: SSR death case: रिया चक्रवर्ती पहुंची प्रवर्तन निदेशालय, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED कर रही पूछताछ