- बंगालः कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में पीएम मोदी की रैली आज
- अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन इस महीने के अंत में भारत का दौरा करेंगे: सूत्र
- UP: कोविड -19 को लेकर सीएम आवास पर आज समीक्षा बैठक करेंगे मुख्यमंत्री योगी
- कोरोना: पिछले 24 घंटे में देश में 18711 नए मामले, 100 लोगों की मौत- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
- पाकिस्तान के मुल्तान में हिंदू परिवार के पांच सदस्यों की हत्या
आधे हिंदुस्तान में जल कहर जारी, ग्वालियर में बह गई कार, बाढ़ में फंसे उपायुक्त
हाईलाइट
- देशभर में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण आधे हिंदुस्तान में बाढ़ के रूप में जल कहर देखने को मिल रहा है।
- मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में अगले 5 दिनों तक तेज बारिश का अनुमान जताया है।
- आपदा प्रबंधन फंसे हुए लोगों की मदद करने में जुटी हुई है।
डिजिटल डेस्क, भोपाल। देशभर में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण आधे हिंदुस्तान में बाढ़ के रूप में जल कहर देखने को मिल रहा है। कहीं सड़कें नदियां बनी हुई हैं तो कहीं नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। बारिश की वजह से देश के कुछ राज्यों में तबाही का मंजर भी देखने को मिल रहा है, तो कुछ राज्य भूस्खलन की चपेट में आ गए हैं।
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में अगले 5 दिनों तक तेज बारिश का अनुमान जताया है। ओडिशा में भी भारी बारिश का कहर बरस रहा है। यहां कई इलाके में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। एक तरफ जहां लोगों के घरों में पानी घुसा गया है, वहीं दूसरी ओर स्कूल-कॉलेज भी बंद नजर आए हैं। आपदा प्रबंधन फंसे हुए लोगों की मदद करने में जुटी हुई है।
ओडिशा के संभलपुर में रविवार को बाढ़ प्रभावित इलाके में एक वृद्ध नदी में फंसे गया था, जिसे रेस्क्यू किया गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें ओडिशा डिजास्टर रैपिड ऐक्शन फोर्स का एक जवान एक बुजुर्ग को पीठ पर लादकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहा है।
Sambalpur: Odisha Disaster Rapid Action Force (ODRAF), district police, district administration & five service teams rescued people marooned in Sambalpur town due to flood, yesterday. #Odishapic.twitter.com/qmrbXZwYnm
— ANI (@ANI) July 22, 2018
21 जुलाई को भी लगातार बारिश के दक्षिणी ओडिशा ओडिशा में हीराखंड एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेन सैलाब में फंस गईं थी। रायगढ़ के मस्कट स्टेशन के पास पटरियां पानी में गुम हो चुकी थी। ऐसा लग रहा था जैसे ट्रेन पानी में तैर रही हो, आगे पूरा रास्ता पानी में ही डूबा दिखाई दे रहा है। हीराखंड एक्सप्रेस यहां खड़ी हो गई थी।
ग्वालियर के नाले में बह गई कार
मध्य प्रदेश के कई शहरों में भी इन दिनों जलकहर देखने को मिल रहा है। ग्वालियर शहर का एक वीडियो सामने आया है, जहां नाले में बाढ़ की वजह से पास खड़ी कार बह गई। ऐसा ही एक अन्य वीडियो मध्य प्रदेश के दमोह से भी आया है, जहां आम लोग जीवन को खतरे में डालकर पुल क्रॉस करने को मजबूर हैं। यह पुल बाढ़ की वजह से पूरी तरह पानी में डूब चुका है।
#WATCH Car which was parked near a drain gets swept away after the drain overflowed in Gwalior's Taraganj area following heavy rain in the area #MadhyaPradeshpic.twitter.com/qbI5Wcfrme
— ANI (@ANI) July 22, 2018
दमोह में भारी बारिश के कारण आवागमन बाधित हो गया है। यहां आम लोग अपनी जिंदगी को दाव पर लगाकर नदी का पुल क्रॉस करने को मजबूर हैं। दमोह शहर का यह पुल बाढ़ की वजह से पूरी तरह पानी में डूब चुका है। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह से लोग अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर पुल पार कर रहे हैं।
#WATCH: Commuters risk their lives in crossing the immersed bridge due to overflowing river in #MadhyaPradesh's Damoh pic.twitter.com/7iyAh5iwlW
— ANI (@ANI) July 22, 2018
बता दें कि पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में 107 एमएम, ग्वालियर में 62.1 एमएम, जबलपुर में 56.5 एमएम, रीवा में 34.2 एमएम, रायसेन में 28.8 एमएम, दतिया में 25.1 एमएम, सागर में 21.0 एमएम, श्योपुर में 18.0 एमएम, गुना में 11.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग ने आगामी 2 दिनों के लिए भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
झारखंड की बाढ़ में फंसा उपायुक्त का काफिला
जलकहर के कारण झारखंड राज्य के कई जिलों की हालत बद से बदत्तर हो गयी है। बाढ़ का जायजा लेने के लिए राउंड लगा रहे नेता और अधिकारी भी सुरक्षित नहीं हैं। ऐसे ही एक मामला टंडवा क्षेत्र से सामने आया है। यहां बाढ़ का जायजा लेने के लिए पहुंचे उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह का काफी घंटों फंसा रहा। प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित बड़गांव से लौट रहे थे, इसी दौरान घने जंगलों के बीच स्थित गोंदा नाला पर अचानक पानी बढ़ गया।
इसी दौरान उपायुक्त का एस्कॉर्ट वाहन बाढ़ में फंस गया। इसके बाद अधिकारियों ने आनन-फानन में बिना सुरक्षा के डीसी की गाड़ी को वैकल्पिक रास्ते जंगल से बाहर निकाला।
इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी
सिक्किम, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पूर्वी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। दक्षिण पश्चिम मानसून ओडिशा में प्रबल है। आंतरिक ओडिशा में भी भारी बारिश के आसार हैं। झारखंड, उत्तराखंड, पश्चिम मध्यप्रदेश और तेलंगाना के अलग-अलग हिस्से भारी बारिश की चपेट में रहेंगे।
कमेंट करें
Real Estate: खरीदना चाहते हैं अपने सपनों का घर तो रखे इन बातों का ध्यान, भास्कर प्रॉपर्टी करेगा मदद

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। किसी के लिए भी प्रॉपर्टी खरीदना जीवन के महत्वपूर्ण कामों में से एक होता है। आप सारी जमा पूंजी और कर्ज लेकर अपने सपनों के घर को खरीदते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि इसमें इतनी ही सावधानी बरती जाय जिससे कि आपकी मेहनत की कमाई को कोई चट ना कर सके। प्रॉपर्टी की कोई भी डील करने से पहले पूरा रिसर्च वर्क होना चाहिए। हर कागजात को सावधानी से चेक करने के बाद ही डील पर आगे बढ़ना चाहिए। हालांकि कई बार हमें मालूम नहीं होता कि सही और सटीक जानकारी कहा से मिलेगी। इसमें bhaskarproperty.com आपकी मदद कर सकता है।
जानिए भास्कर प्रॉपर्टी के बारे में:
भास्कर प्रॉपर्टी ऑनलाइन रियल एस्टेट स्पेस में तेजी से आगे बढ़ने वाली कंपनी हैं, जो आपके सपनों के घर की तलाश को आसान बनाती है। एक बेहतर अनुभव देने और आपको फर्जी लिस्टिंग और अंतहीन साइट विजिट से मुक्त कराने के मकसद से ही इस प्लेटफॉर्म को डेवलप किया गया है। हमारी बेहतरीन टीम की रिसर्च और मेहनत से हमने कई सारे प्रॉपर्टी से जुड़े रिकॉर्ड को इकट्ठा किया है। आपकी सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाए गए इस प्लेटफॉर्म से आपके समय की भी बचत होगी। यहां आपको सभी रेंज की प्रॉपर्टी लिस्टिंग मिलेगी, खास तौर पर जबलपुर की प्रॉपर्टीज से जुड़ी लिस्टिंग्स। ऐसे में अगर आप जबलपुर में प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं और सही और सटीक जानकारी चाहते हैं तो भास्कर प्रॉपर्टी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ध्यान रखें की प्रॉपर्टी RERA अप्रूव्ड हो
कोई भी प्रॉपर्टी खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखे कि वो भारतीय रियल एस्टेट इंडस्ट्री के रेगुलेटर RERA से अप्रूव्ड हो। रियल एस्टेट रेगुलेशन एंड डेवेलपमेंट एक्ट, 2016 (RERA) को भारतीय संसद ने पास किया था। RERA का मकसद प्रॉपर्टी खरीदारों के हितों की रक्षा करना और रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देना है। राज्य सभा ने RERA को 10 मार्च और लोकसभा ने 15 मार्च, 2016 को किया था। 1 मई, 2016 को यह लागू हो गया। 92 में से 59 सेक्शंस 1 मई, 2016 और बाकी 1 मई, 2017 को अस्तित्व में आए। 6 महीने के भीतर केंद्र व राज्य सरकारों को अपने नियमों को केंद्रीय कानून के तहत नोटिफाई करना था।