उत्तराखंड : रामनगर में यात्रियों से भरी बस बरसाती नाले में बही, सभी 35 यात्री बचा लिए गए

उत्तराखंड : रामनगर में यात्रियों से भरी बस बरसाती नाले में बही, सभी 35 यात्री बचा लिए गए
  • धनगढ़ी पुल में यात्रियों से भरी बस बरसाती नाले में बह गई थी
  • बस में सवार सभी यात्रियों को जेसीबी की मदद से बचा लिया गया

डिजिटल डेस्क, रामनगर। उत्तराखंड के रामनगर में एक बार फिर से बारिश का कहर देखने को मिला है। जिला नैनीताल के रामनगर में धनगढ़ी पुल में यात्रियों से भरी बस बरसाती नाले में बह गई। बस में कुल 35 लोग सवार थे, जिन्‍हें जेसीबी की मदद से बचा लिया गया है।

हादसा उस वक्त हुआ, जब एक बस बरसाती नाले को पार कर रही थी। गनीमत रही कि मौके पर जेसीबी मशीन मौजूद थी, जिसकी मदद से इन तमाम यात्रियों को फौरन बस से बाहर निकाल लिया गया। धनगढ़ी क्षेत्र में इस बरसाती नाले में पहले भी कई बड़े हादसे हो चुके हैं।

इस तरह के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं, जिसमें लोग अपनी जान जोखिम में डालकर बरसाती नाले को पार करने की कोशिश करते देखे जा रहे हैं। सावधानी नहीं बरतने के कारण यहां कभी-कभी बड़े हादसे हो जाते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Aug 2023 3:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story