दिल्ली विधानसभा से 2 और विधायक अयोग्य घोषित

2 more MLAs from Delhi assembly disqualified
दिल्ली विधानसभा से 2 और विधायक अयोग्य घोषित
दिल्ली विधानसभा से 2 और विधायक अयोग्य घोषित
नई दिल्ली, 8 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) के दो और विधायकों- अनिल कुमार बाजपेयी और कर्नल देविंदर सहरावत को अयोग्य घोषित कर दिया। यह जानकारी विधानसभा से जारी एक बयान में दी गई।

विधानसभा अध्यक्ष ने आप प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज से प्राप्त एक आवेदन पर फैसला लिया।

बाजपेयी की अयोग्यता तीन मई से, जबकि सहरावत की छह मई से प्रभावी हुई है। ये विधायक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे और उन्होंने मीडिया को इसकी सूचना दी थी।

विधानसभा से जारी बयान में कहा गया है, गांधी नगर और बिजवासन सीटें खाली हो गई हैं।

गोयल ने हाल ही में दो अगस्त को बागी विधायक कपिल मिश्रा को भाजपा के साथ दलबदल के आधार पर अयोग्य ठहराया था।

--आईएएनएस

Created On :   8 Aug 2019 2:00 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story