'लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई, उत्कृष्ट काम करने वालों का होगा सम्मान'

Action will be on negligence, Excellent work will be respected.
'लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई, उत्कृष्ट काम करने वालों का होगा सम्मान'
'लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई, उत्कृष्ट काम करने वालों का होगा सम्मान'

डिजिटल डेस्क,भोपाल। समाधान ऑनलाइन में लोक सेवाओं में लापरवाही बरतने और समय-सीमा में लोगों की समस्याओं का हल नहीं करने के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कई अधिकारियों-कर्मचारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी-कर्मचारी ईमानदारी से जनकल्याण का काम कर रहे हैं उन्हें सार्वजनिक रूप से पुरस्कृत किया जायेगा। वहीं जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाएंगे उन्हें सख्त सजा मिलेगी।

अशोकनगर के गांव पोसट के परमाल सिंह जाटव के प्रकरण में मुख्यमंत्री ने विशेष प्रकरण मानते हुए उन्हें एमएससी में प्रवेश दिलाने के निर्देश दिए। इस संबंध में चौहान ने दोषी प्राचार्य एवं संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने के नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वहीं सतना के किसान राघवेन्द्र पयासी ने सहकारी समिति बरसी को 48 क्विंटल 40 किलो धान बेची थी, उसके भुगतान में देरी होने के मामले में शिवराज ने समिति के प्रबंधक और खरीदी केंद्र प्रभारी को हटाने के निर्देश दिए। इसी तरह रायसेन के शेहना गांव के संजीव पटेल ने मिट्टी परीक्षण के लिए आवेदन किया था। उनका मिट्टी परीक्षण नहीं किया गया और उन्हें मिट्टी परीक्षण की रिपोर्ट भी नहीं दी गई। इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने तत्कालीन उपसंचालक कृषि विभाग को निलंबित करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

अनूपपुर के देवहरा गाव के अंजनी प्रसाद तिवारी ने शिकायत की थी कि आदिवासी बालक छात्रावास के लिए उसने अपना भवन किराए पर दिया था, लेकिन किराए की राशि का भुगतान नहीं हुआ। इस मामले में मुख्यमंत्री ने आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तत्काल वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए और भुगतान में देरी के लिए जिम्मेदार लेखापाल पर भी सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया। पन्ना के पाली गाव की रेखा सिंह ने मुख्यमंत्री को आवास भत्ते की राशि का भुगतान नहीं मिलने की शिकायत की थी। कलेक्टर पन्ना ने बताया कि 28 जुलाई को भुगतान हो गया है। मुख्यमंत्री ने विलंब के लिए दोषी अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

वहीं सिवनी में मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले दो शिक्षकों को निलंबित किया गया है। इनमें डीईओ कार्यालय सिवनी में पदस्थ सहायक ग्रेड -2 कैलाश नाविक और महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय उमाविक सिवनी में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 प्रमोद तिवारी को निलंबित किया गया है। इन दोनों ही शिक्षकों पर अपने काम के प्रति उदासीनता और लापरवाही बरतने का आरोप है। डीईओ सिवनी का कहना है कि कैलाश नाविक के इस काम से मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के उद्देश्यों में व्यवधान उत्पन्न होने के साथ ही जिला प्रशासन एवं विभाग की छवि धूमिल हुई है।

Created On :   2 Aug 2017 10:57 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story