एशिया कप की ट्रॉफी न लेने पर सियासत गरमाई, कांग्रेस नेता बोले, खेल में हो रही राजनीति

मुंबई, 29 सितंबर (आईएएनएस)। एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी, लेकिन पीसीबी चीफ के हाथ से ट्रॉफी को लेने से मना कर दिया, जिसे लेकर सियासत गरमा गई है। महाराष्ट्र कांग्रेस नेता भाई जगताप ने ट्रॉफी नहीं लेने को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि खेल को लेकर राजनीति हो रही है और ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने इसे दिखावा बताया।
महाराष्ट्र कांग्रेस नेता भाई जगताप ने आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान कहा कि एशिया कप जीतने पर भारतीय टीम को बहुत बधाई। हालांकि, उन्होंने सवाल उठाया कि भारत ने ट्रॉफी जीती तो क्यों छोड़कर आए, जिस मोहसिन नकवी के चलते ये ट्रॉफी नहीं ले रहे है, उसी नकवी से भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हाथ मिलाया था। यह कैसी राजनीति है, ये सिर्फ दिखावा है।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के पोस्ट को लेकर कहा कि वह इसका क्रेडिट लेना चाहते हैं। खेल के साथ खिलवाड़ हो रहा है, पूरी दुनिया में इंडिया टीम का दबदबा है और ये पीएम मोदी के चलते नहीं है। जिस प्रकार से पहलगाम हमले से जोड़ रहे हैं, ये गलत है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग खेल होने से पहले कहते थे कि 'ऑपरेशन सिंदूर' जारी है, खून और पानी साथ बहेंगे। ये दोहरा चरित्र क्यों अपनाया गया। भारतीय टीम को राजनीति का शिकार नहीं होना चाहिए।
कप्तान सूर्यकुमार यादव द्वारा एशिया कप की पूरी मैच फीस भारतीय सेना को देने के सवाल पर भाई जगताप ने कहा कि इस पर सरकार को फैसला करना चाहिए था, पहलगाम में मारे गए लोगों के घर वाले ने कहा कि पैसे से सारी चीजें नहीं आएगी, ये पैसे देकर राजनीति कर रहे हैं।
महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में 'आई लव मोहम्मद' को लेकर हिंसक झड़प पर उन्होंने कहा कि हमारे संविधान ने धार्मिक भावनाओं को प्रकट करने की अनुमति देती है, चाहे हम जय श्रीराम बोले। हमें भाजपा और आरएसएस का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए। संविधान के मुताबिक कोई गलत करता है तो कानून के अनुसार कार्रवाई करनी चाहिए।
Created On :   29 Sept 2025 11:42 PM IST