विश्व पार्सल वितरण की मात्रा की वृद्धि में चीन का योगदान 50 प्रतिशत से अधिक

China contributes more than 50 percent of world parcel delivery volume growth
विश्व पार्सल वितरण की मात्रा की वृद्धि में चीन का योगदान 50 प्रतिशत से अधिक
विश्व पार्सल वितरण की मात्रा की वृद्धि में चीन का योगदान 50 प्रतिशत से अधिक

बीजिंग, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। 50वें विश्व डाक दिवस 9 अक्तूबर को चीनी राष्ट्रीय डाकघर के महानिदेशक मा चून शेंग ने अपने भाषण में कहा कि चीन दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ता और सबसे गतिशील उभरता हुआ वितरण बाजार बन गया है, पार्सल वितरण की मात्रा अमेरिका, जापान और यूरोप आदि विकसित आर्थिक समुदाय की कुल मात्रा से भी अधिक रही, और विश्व पार्सल वितरण की मात्रा की वृद्धि दर में चीन का योगदान 50 प्रतिशत से अधिक है।

आंकड़ों के अनुसार, 2018 चीन का कुल डाक कारोबार 12 खरब 34 अरब 52 करोड़ युआन तक पहुंचा, व्यवसाय की आय 7 खरब 90 अरब 47 करोड़ युआन रही, जो वर्ष 2017 से 26.4 प्रतिशत और 19.4 प्रतिशत अधिक रही। चीन की एक्सप्रेस वितरण मात्रा लगातार 5 वर्षों तक विश्व के पहले स्थान पर है, जिससे 2 लाख लोगों को नया सामाजिक रोजगार मिला।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशलन, पेइचिंग)

Created On :   9 Oct 2019 3:30 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story