बिहार चुनाव भोजपुरी स्टार पवन सिंह पहुंचे पोलिंग बूथ, बोले-मेरा वोट विकास के नाम

बिहार चुनाव भोजपुरी स्टार पवन सिंह पहुंचे पोलिंग बूथ, बोले-मेरा वोट विकास के नाम
बिहार विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण के लिए मतदान जारी है। इस दौरान भोजपुरी स्टार और भाजपा नेता पवन सिंह वोट डालने के लिए अपने गांव पहुंचे। भाजपा नेता ने अपने गांव जोकहरी में बूथ संख्या 152 पर अपना वोट डाला।

भोजपुर, 6 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण के लिए मतदान जारी है। इस दौरान भोजपुरी स्टार और भाजपा नेता पवन सिंह वोट डालने के लिए अपने गांव पहुंचे। भाजपा नेता ने अपने गांव जोकहरी में बूथ संख्या 152 पर अपना वोट डाला।

मतदान से पहले पवन सिंह ने कहा कि मैं अपने गांव में वोट देने आया हूं। मैं वोट देने जा रहा हूं और मेरा वोट विकास के लिए है। जब उनसे पूछा गया कि बिहार चुनाव में इस बार सबसे अहम मुद्दा क्या है, तो उन्होंने कहा कि मुद्दे पर बाद में चर्चा करेंगे।

भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए एनडीए के लिए प्रचार करने में व्यस्त हैं। हाल ही में उनके और राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली थी।

ज्योति सिंह का पति पवन सिंह से अनबन चल रही है। पिछले दिनों वह पवन सिंह से मुलाकात करने पहुंची थीं., लेकिन वहां पुलिस के आने से विवाद हो गया। इस पारिवारिक मुद्दे पर राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने ज्योति सिंह का सपोर्ट करते हुए कहा था कि पवन सिंह बहुत गलत कर रहे हैं। जो अपने परिवार का ध्यान नहीं रख सकता, वो जनता के दुख को कैसे समझेगा?

उन्होंने मंच से भी पवन सिंह पर निशाना साधा था। इसके बाद पवन सिंह खेसारी लाल यादव को खरी-खरी सुनाई। पवन सिंह ने कहा, "मंच से मुझे लेकर कहा कि मैंने चार-चार जिंदगी बर्बाद की है, हम एक पर हैं, वो तो मुझे पता है कि कौन कितना सच्चा है, अब मैं बोलूं कि तुमने 500 जिंदगियों को खराब किया है।"

वहीं, लोजपा (रामविलास) सांसद अरुण भारती ने मतदाताओं से भ्रष्टाचार और जंगलराज के खिलाफ वोट डालने की अपील की। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि भ्रष्टाचार और जंगलराज को दूर रखें, जैसा कि आपने अब तक अब तक किया है। एनडीए के पक्ष में वोट करें ताकि बिहार विकास के पथ पर अग्रसर रहे।

--आईएनएस

एमएस/वीसी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Nov 2025 12:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story