Forbes ने जारी की दुनिया की बड़ी कंपनियों की लिस्ट, टॉप 200 में सिर्फ Reliance

Forbes released the list of big companies, Reliance in top 200
Forbes ने जारी की दुनिया की बड़ी कंपनियों की लिस्ट, टॉप 200 में सिर्फ Reliance
Forbes ने जारी की दुनिया की बड़ी कंपनियों की लिस्ट, टॉप 200 में सिर्फ Reliance
हाईलाइट
  • Forbes Global 2000 list में भारत की 57 कंपनियां शामिल
  • HDFC दुनिया की 10 सबसे बड़ी कंज्यूमर फाइनेंस कंपनियों में शामिल
  • ऑयल एंड गैस सेक्टर की कंपनियों में आरआइएल को 11वां स्थान मिला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फोर्ब्स (Forbes) ने दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 57 भारतीय कंपनिया भी शामिल हैं। Forbes ने दुनिया की 2000 सबसे बड़ी सूचीबद्ध कंपनियों की सूची बनाई थी, इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की एकमात्र कंपनी है जो शीर्ष 200 कंपनियों में जगह बनाने में कामयाब रही। Forbes ने चार स्केल- बिक्री, मुनाफा, संपत्ति और शेयर बाजार में मूल्यांकन के आधार पर कंपनियों की रैंकिंग की है। 

पहले स्थान पर चीन
Forbes की वैश्विक 2000 कंपनियों की सूची -2019 में पहले स्थान पर चीन का इंडस्ट्रियल एंड कॉमर्शियल बैंक ऑफ चाइना (ICBC) है, जो लगातार सातवीं बार शीर्ष पायदान पर रही वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज इस सूची में 71वें पायदान पर है। वहीं आवासीय कर्ज देने वाली कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड को दुनिया की 10 सबसे बड़ी कंज्यूमर फाइनेंस कंपनियों में शामिल किया गया है। जबकि ऑयल एंड गैस सेक्टर की कंपनियों में आरआइएल को 11वीं जगह मिली है।

HDFC को 332वां स्थान
रॉयल डच शेल इस सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है। कंज्यूमर फाइनेंस सेक्टर में अमेरिकन एक्सप्रेस शीर्ष पर और भारत की एचडीएफसी लिमिटेड सातवें पायदान पर है। वहीं ग्लोबल 2,000 सूची में एचडीएफसी को 332वां स्थान मिला है। Forbes की सूची में 61 देशों की कंपनियां शामिल हुई हैं। मुख्य सूची की शीर्ष 10 कंपनियों में आइसीबीसी के बाद जेपी मोर्गन, चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक, एग्रीकल्चरल बैंक ऑफ चाइना, बैंक ऑफ अमेरिका, एपल, पिंग एन इंश्योरेंस ग्रुप, बैंक ऑफ चाइना, रायॅयल डच शेल और वेल्स फागरे क्रमवार शामिल हैं।

टॉप 2000 में ये कंपनियां
इसके अलावा, इस सूची में टाटा स्टील, कोल इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, भारत पेट्रोलियम, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, आईटीसी, भारती एयरटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो, पावर ग्रिड, हिंडाल्को, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, गेल, पंजाब नेशनल बैंक, ग्रासिम, बैंक ऑफ बड़ौदा, पावर फाइनेंस और केनरा बैंक शामिल हैं।  

शीर्ष 10 कंपनियों में इंडस्ट्रियल एंड कॉमर्शियल बैंक ऑफ चाइना, जेपी मॉर्गन, चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक, एग्रिकल्चर बैंक ऑफ चाइना, बैंक ऑफ अमेरिका, एपल, पिंग एन इंश्योरेंस ग्रुप, बैंक ऑफ चाइना, रॉयल डच शैल और वेल्स फार्गो हैं।

Created On :   14 Jun 2019 10:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story