हरियाणा विधानसभा ने किया अनुच्छेद 370 हटाने का समर्थन

By - Bhaskar Hindi |5 Aug 2019 6:00 PM IST
हरियाणा विधानसभा ने किया अनुच्छेद 370 हटाने का समर्थन
हाईलाइट
- प्रस्ताव प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लाया था
- हरियाणा विधानसभा ने सोमवार को संविधान से अनुच्छेद 370 और 35 ए को हटाए जाने पर केंद्र सरकार को धन्यवाद देने के लिए पेश प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी दी
प्रस्ताव प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लाया था।
मालूम हो कि अनुच्छेद 370 और 35ए से ही जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा मिला हुआ था, जिसे केंद्र सरकार ने निरस्त कर दिया।
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को दो भागों में बांट दिया है और दोनों भागों को केंद्र शासित राज्य बना दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा होगी, जबकि लद्दाख में विधानसभा नहीं होगी।
--आईएएनएस
Created On :   5 Aug 2019 11:30 PM IST
Next Story