पत्नी को 5 लाख में बेचा, करवा दी दूसरी शादी

Husband sold his wife in five lakh rupee in amravati
पत्नी को 5 लाख में बेचा, करवा दी दूसरी शादी
पत्नी को 5 लाख में बेचा, करवा दी दूसरी शादी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मोर्शी तहसील अंतर्गत ग्राम खानापुर में अंतरजातीय प्रेम-विवाह करने वाले पति ने अपनी ही धर्मपत्नी को 5 लाख में बेचकर उसका दूसरा विवाह कर दिया। पुलिस ने आरोपी पति सहित एक दोस्त और महिला को हिरासत में लिया है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी कृष्णा सुरेश मोहने ने लगभग डेढ़ वर्ष पहले 20 वर्षीय युवती से अंतरजातीय प्रेमविवाह की थी। इस दौरान कृष्णा द्वारा पत्नी का जबरन गर्भपात करवाने की बात भी सामने आयी है। एक माह पूर्व पैसे की लालच में अपने मित्र राजेश केशराज पुरोहित व महिला अल्का अरविंद पांचाडे के जरिए कृष्णा ने पत्नी को राजकोट निवासी बीरेन वल्लभभाई भिमाने के साथ 5 लाख का सौदा तय कर बेच दिया।

यही नहीं बकायदा अमरावती के पुराना कॉटन मार्केट स्थित काली माता मंदिर में पत्नी का विवाह करवाकर परिचित से नोटरी भी करवा दी। पीड़ित महिला को जब बेचने की बात पता चली तो उसने एक माह बाद अमरावती आकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी पति कृष्णा सहित राजेश व महिला अल्का को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Created On :   3 Aug 2017 9:16 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story