Breaking News: आज की बड़ी खबरें 30 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम पड़ी खबरें।
Live Updates
- 1 Oct 2025 1:11 AM IST
लद्दाख प्रशासन ने सोनम वांगचुक पर लगे उत्पीड़न के आरोपों को नकारा
केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख प्रशासन ने बुधवार को एक प्रेस बयान जारी कर सोनम वांगचुक सहित कुछ व्यक्तियों पर सरकारी एजेंसियों द्वारा उत्पीड़न किए जाने के निराधार आरोपों का खंडन किया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों की कार्रवाई विश्वसनीय सूचनाओं और दस्तावेजों पर आधारित है और उनसे निष्पक्ष रूप से जांच जारी रखने देने की अपील की।
- 1 Oct 2025 1:01 AM IST
महिला वनडे विश्व कप भारतीय टीम का विजयी आगाज, श्रीलंका को दी मात, बल्ले और गेंद से दीप्ति का कमाल
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे विश्व कप का आगाज जीत के साथ किया है। बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेले गए महिला वनडे विश्व कप के उद्घाटन मैच में भारतीय टीम ने डकवर्थ लुईस (डीएलएस) नियम के आधार पर श्रीलंका को 59 रन से हरा दिया। भारतीय टीम की जीत की हीरो ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा रहीं, जिन्होंने बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया।
- 30 Sept 2025 11:20 PM IST
जोधपुर सेंट्रल जेल में सोनम वांगचुक से मिलने पहुंचे अमराराम मेघवाल, पुलिस ने रोका
भारतीय कम्युनिस्ट नेता और भारतीय किसान सभा के नेता अमराराम मेघवाल मंगलवार को सोनम वांगचुक से मुलाकात करने जोधपुर की सेंट्रल जेल पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उनको पहले ही रोक दिया। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नेता अमराराम मेघवाल को सेंट्रल जेल से 500 मीटर दूर ही रुकवा दिया।
- 30 Sept 2025 10:52 PM IST
लंदन में गांधी प्रतिमा से छेड़छाड़ करने पर नाराजगी, ब्रिटिश उच्चायुक्त ने की निंदा
लंदन के टैविस्टॉक स्क्वायर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा की तोड़फोड़ की घटना की चारों तरफ निंदा हो रही है। यह घटना अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस से महज तीन दिन पहले हुई, जब गांधी जयंती (2 अक्टूबर) की तैयारियां जोरों पर हैं। भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरून ने घटना की निंदा की है।
- 30 Sept 2025 10:25 PM IST
यूजीसी का निर्देश 12 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाएं सभी उच्च शिक्षण संस्थान
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देश के सभी उच्च शिक्षा संस्थानों से 12 जनवरी 2026 को स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाने को कहा है। यह पहल युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जोड़ने और विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने के उद्देश्य से की गई है।
- 30 Sept 2025 9:54 PM IST
चेन्नई थर्मल पावर प्लांट हादसा, 9 की मौत, एक गंभीर, मुआवजे का ऐलान
तमिलनाडु के नॉर्थ चेन्नई में मंगलवार को एक थर्मल पावर प्लांट में निर्माणाधीन आर्च गिर गया, जिससे 9 मजदूरों की मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। यह दर्दनाक हादसा थिरुवल्लूर जिले के पोन्नेरी के पास वायल्लूर में बन रहे पावर प्लांट में हुआ। बताया जा रहा है कि इमारत की चौथी मंजिल पर जब 30 से ज्यादा मजदूर कार्य कर रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
- 30 Sept 2025 9:28 PM IST
'ट्रॉफी हमारी है, हम ले लेंगे', बीसीसीआई ने मोहसिन नकवी की कार्यशैली पर कड़ी आपत्ति जताई
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप फाइनल के बाद हुए विवाद और भारतीय टीम को ट्रॉफी न सौंपने के एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है। आईएएनएस को मिली जानकारी मुताबिक, मंगलवार को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक में बीसीसीआई के प्रतिनिधि ने एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी द्वारा भारतीय टीम को ट्रॉफी न देने के फैसले पर कड़ा विरोध जताया।
- 30 Sept 2025 9:00 PM IST
करूर भगदड़ टीवीके के दो नेताओं को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
अभिनेता से राजनेता बने विजय की तमिलग वेट्ट्री कजगम (टीवीके) के दो वरिष्ठ नेताओं को करूर भगदड़ मामले में 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस हादसे में 41 लोगों की मौत हुई, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। साथ ही, लगभग 60 लोग घायल हुए।
- 30 Sept 2025 8:38 PM IST
बिहार विधानसभा चुनाव केवटी में चीनी मिल और पलायन बड़ा मुद्दा, रोमांचक होगा मुकाबला
बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के साथ ही मधुबनी लोकसभा क्षेत्र और दरभंगा जिले के अंतर्गत आने वाले केवटी विधानसभा सीट पर सियासी हलचल तेज हो गई है। यह सीट बिहार की राजनीति में हमेशा से अहम रही है। यहां का इतिहास काफी दिलचस्प रहा है। मुकाबले अक्सर रोमांचक और कांटे के होते आए हैं।
- 30 Sept 2025 8:05 PM IST
पटना राजभवन पहुंचा जन सुराज का प्रतिनिधिमंडल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर कार्रवाई की मांग
जन सुराज का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को राजभवन पहुंचा और एक ज्ञापन सौंपकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर कार्रवाई करने की मांग की। इससे पहले, जन सुराज ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है।
Created On :   30 Sept 2025 8:00 AM IST












