Breaking News: आज की बड़ी खबरें 30 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम पड़ी खबरें।
Live Updates
- 30 Sept 2025 10:30 AM IST
इंडोनेशिया में स्कूल की इमारत गिरी, मलबे में दबे करीब 65 छात्र
इंडोनेशिया में स्कूल की इमारत गिरी, मलबे में दबे करीब 65 छात्र
- 30 Sept 2025 10:18 AM IST
9 सितंबर को हमला, आज नेतन्याहू ने मांगी माफी
हमास के शीर्ष नेतृत्व को निशाना बनाने के लिए 9 सितंबर को इजराइल ने कतर की राजधानी दोहा में एक हवाई हमला किया। हमले में इजराइल को सफलता नहीं मिली, लेकिन अब इजराइली पीएम ने इस हमले के लिए कतर पीएम से मांफी मांगी।
- 30 Sept 2025 10:03 AM IST
पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में ट्रंप योजना की सराहना की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 30 सितंबर को एक्स पर पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप की गाजा में शांति लाने की योजना की सराहना की। उन्होंने लिखा, "हम राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प द्वारा गाजा संघर्ष को समाप्त करने के लिए एक व्यापक योजना की घोषणा का स्वागत करते हैं। यह फिलिस्तीनी और इजराइली लोगों के साथ-साथ पूरे पश्चिम एशियाई क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक और स्थायी शांति, सुरक्षा और विकास का एक रास्ता प्रदान करता है। हमें उम्मीद है कि इससे जुड़े सभी पक्ष राष्ट्रपति ट्रंप की पहल के पीछे एकजुट होंगे और संघर्ष को खत्म करने और शांति सुनिश्चित करने के इस प्रयास का समर्थन करेंगे।
- 30 Sept 2025 9:45 AM IST
ट्रंप के नए समझौते प्लान में हमास को सभी जीवित और मृत बंधकों को रिहा करना होगा
नए प्लान को लेकर ट्रंप का कहना है कि इजराइल और कई देश उनके प्लान से सहमत है। अगर हमास इसे स्वीकार कर लेता है, तो इस प्रस्ताव में सभी शेष बंधकों को तुरंत रिहा करने का प्रावधान है, लेकिन किसी भी स्थिति में 72 घंटे यानी तीन दिन से अधिक टाइम नहीं लगेगा। इस प्रावधान के तहत हमास को सभी जीवित और मृत बंधकों को रिहा करना होगा।
- 30 Sept 2025 9:36 AM IST
ट्रंप ने गाजा का नया नक्शा तैयार किया है,जिसमें गाजा और इजराइल के बीच हमेशा के लिए एक बफर जोन रहेगा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में गाजा युद्ध को खत्म करवाने के लिए नया प्लान तैयार किया है। ट्रंप ने गाजा का नया नक्शा तैयार किया है। इस नक्शे में गाजा और इजराइल के बीच हमेशा के लिए एक बफर जोन रहेगा। इस रेखा के पार न तो इजराइली सैनिक जा सकेंगे, न ही फिलीस्तीन के लोग आ सकेंगे।
- 30 Sept 2025 9:19 AM IST
गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से हूती विद्रोही फिलिस्तीनियों के समर्थन में लाल सागर में व्यापारिक जहाजों को निशाना बना रहे हैं
हूती विद्रोही अब तक 100 से ज्यादा जहाजों को निशाना बना चुके हैं, जिससे वैश्विक व्यापार बुरी तरह से बाधित हुआ है। हॉलैंड के जिस जहाज पर हमला हुआ है, उसका इजराइल से कोई संबंध नहीं है।
- 30 Sept 2025 9:07 AM IST
NDA का एक प्रतिनिधिमंडल करूर भगदड़ स्थल का करेगा दौरा-शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा, "तमिलनाडु के करूर में हुई घटना में 40 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई। इसलिए NDA का एक प्रतिनिधिमंडल वहां जाएगा और यह पता लगाने के लिए पूरा दिन वहां रहेगा कि यह घटना कैसे और क्यों हुई। सरकार को एक रिपोर्ट सौंपी जाएगी
- 30 Sept 2025 9:00 AM IST
आई लव मोहम्मद' के पोस्टर विवाद के बाद बरेली शहर में भारी पुलिस बल तैनात
26 सितंबर को आला हज़रत दरगाह और IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान के घर के बाहर 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर लेकर जमा हुए लोगों के एक समूह द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद बरेली शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
- 30 Sept 2025 8:49 AM IST
93 वर्ष की आयु में नई दिल्ली स्थित AIIMS में वरिष्ठ भाजपा नेता विजय कुमार मल्होत्रा का निधन, पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वरिष्ठ भाजपा नेता विजय कुमार मल्होत्रा के निधन पर शोक व्यक्त किया। वरिष्ठ भाजपा नेता विजय कुमार मल्होत्रा का पार्थिव शरीर उनके आवास पर लाया गया। आज 93 वर्ष की आयु में नई दिल्ली स्थित AIIMS में उनका निधन हो गया।
- 30 Sept 2025 8:32 AM IST
अदन की खाड़ी में हॉलैंड का झंडा लगे एक कार्गो जहाज पर अचानक मिसाइल से हमला ,हूती विद्रोहियों पर आरोप
अदन की खाड़ी में हॉलैंड का झंडा लगे एक कार्गो जहाज पर अचानक मिसाइल से हमला हुआ। हमले का आरोप ईरान समर्थित यमन के हूती विद्रोहियों पर लगा है। अदन की खाड़ी में किसी जहाज पर हुआ यह हाल के समय में सबसे गंभीर हमला है। हमले में चालक दल के दो सदस्य अति गंभीर से जख्मी हो गए है, वही जहाज बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
Created On :   30 Sept 2025 8:00 AM IST