Breaking News: आज की बड़ी खबरें 30 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम पड़ी खबरें।
Live Updates
- 30 Sept 2025 7:35 PM IST
गाजा पीस प्लान पर हमास के जवाब का इंतजार, उसके पास 3-4 दिन ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह 'गाजा पीस प्लान' पर सहमति जताने के लिए हमास को "तीन या चार दिन" का समय देंगे।
- 30 Sept 2025 6:31 PM IST
भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा का जाना देश के लिए बहुत बड़ी क्षति - मलूक नागर
भाजपा के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के विकास में अहम योगदान देने वाले विजय कुमार मल्होत्रा का निधन हो गया। राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के नेता मलूक नागर ने कहा कि उनका जाना देश के लिए एक बड़ी क्षति है। राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के नेता मलूक नागर ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा, "विजय कुमार मल्होत्रा का बहुत बड़ा योगदान है।
- 30 Sept 2025 5:37 PM IST
उपेंद्र कुशवाहा और पवन सिंह की मुलाकात राजनीतिक दृष्टि से अप्रासंगिक - सुधाकर सिंह
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद सुधाकर सिंह ने मंगलवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार पवन सिंह की मुलाकात को भारतीय राजनीति के लिहाज से अप्रासंगिक करार दिया। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि आज की तारीख में भारतीय राजनीति में स्थिति ऐसी बन चुकी है कि उपेंद्र कुशवाहा किसी से भी मुलाकात कर लें, कोई फर्क नहीं पड़ता।
- 30 Sept 2025 5:25 PM IST
दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में मैचों की संख्या घटाई गई
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम जनवरी 2026 में 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली थी। इस सीरीज के शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया गया है। सीरीज में मैचों की संख्या घटा दी गई है। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम जनवरी 2026 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी, लेकिन 5 टी20 की जगह अब सिर्फ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 5 टी20 मैचों की सीरीज 27 जनवरी से लेकर 6 फरवरी तक खेली जानी थी। ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक अब टी20 सीरीज को 31 जनवरी तक समाप्त कर दिया जाएगा। तीनों टी20 मैच 27, 29 और 31 जनवरी को खेले जाएंगे। मैच क्रमश: पार्ल के बोलैंड पार्क, सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क और जोहान्सबर्ग के वांडरर्स में खेले जाएंगे।
- 30 Sept 2025 4:34 PM IST
बिहार में वोटरों की लिस्ट जारी, चुनाव आयोग ने SIR के बाद जारी किया फाइनल डेटा
बिहार में वोटरों की लिस्ट जारी, चुनाव आयोग ने SIR के बाद जारी किया फाइनल डेटा
- 30 Sept 2025 3:42 PM IST
निफ्टी 24620 से नीचे बंद हुआ
भारतीय शेयर बाजार (Share Market) आज (30 सितंबर 2025, मगंलवार) मामूली गिरावट पर बंद हुआ। इस दौरान प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.80 अंक यानि कि 0.10 प्रतिशत बढ़कर 24,611.10 के स्तर पर बंद हुआ।
- 30 Sept 2025 3:42 PM IST
सेंसेक्स में 97 अंक की गिरावट
भारतीय शेयर बाजार (Share Market) आज (30 सितंबर 2025, मगंलवार) मामूली गिरावट पर बंद हुआ। इस दौरान प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 97.32 अंक यानि कि 0.12 प्रतिशत गिरकर 80,267.62 के स्तर पर बंद हुआ।
- 30 Sept 2025 3:26 PM IST
'गाजा में तनाव कम करने की सभी कोशिशों को समर्थन', ट्रंप के प्लान को चीन की हरी झंडी
'गाजा में तनाव कम करने की सभी कोशिशों को समर्थन', ट्रंप के प्लान को चीन की हरी झंडी
- 30 Sept 2025 3:00 PM IST
पाकिस्तान: क्वेटा ब्लास्ट में 10 की मौत, 30 लोग घायल
पाकिस्तान: क्वेटा ब्लास्ट में 10 की मौत, 30 लोग घायल
- 30 Sept 2025 2:19 PM IST
मैं डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत में फ़िलिस्तीनी राज्य पर सहमत नहीं था: नेतन्याहू
मैं डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत में फ़िलिस्तीनी राज्य पर सहमत नहीं था: नेतन्याहू
Created On :   30 Sept 2025 8:00 AM IST












