New Delhi News: एसआईआर के खिलाफ दिसंबर में विशाल रैली करेगी कांग्रेस, खरगे की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया फैसला

एसआईआर के खिलाफ दिसंबर में विशाल रैली करेगी कांग्रेस, खरगे की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया फैसला
  • केंद्रीय चुनाव आयोग के खिलाफ लड़ाई को और तेज करने का स्पष्ट संकेत
  • दिसम्बर के पहले सप्ताह में राष्ट्रीय राजधानी स्थित रामलीला मैदान में विशाल रैली

New Delhi News. कांग्रेस ने मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग के खिलाफ लड़ाई को और तेज करने का स्पष्ट संकेत दे दिया है। प्रमुख विपक्षी दल इस मुद्दे को लेकर दिसम्बर के पहले सप्ताह में राष्ट्रीय राजधानी स्थित रामलीला मैदान में विशाल रैली करने जा रहा है। कांग्रेस का कहना है कि वह एक विशाल रैली के माध्यम से चुनाव आयोग के राजनीतिकरण का पर्दाफाश करेगा। हालांकि, कांग्रेस ने रैली की तारीख का अभी ऐलान नहीं किया है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में मंगलवार को यहां कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में एसआईआर प्रक्रिया से गुजर रहे 12 राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेश के नेताओं की एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

बैठक के बाद कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि दिसंबर में रामलीला मैदान में विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली की तारीख जल्द तय कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि बैठक में सभी का अनुभव यही है कि एसआईआर में टारगेट कर लोगों के नाम काटे जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने जैसा बिहार में किया, वही नीति बाकी राज्यों में अपनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर कांग्रेस ने देशभर में एक 'हस्ताक्षर अभियान' चलाया, जिसमें 5 करोड़ हस्ताक्षर एकत्र किए गए हैं।। ये पार्टी स्तर से चलाया जाने वाला अभियान रहा।

अगर वोटर का अधिकार छीना जाएगा तो हम सब आवाज उठाएंगे और यह हमारा कर्तव्य है। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि आयोग ने असम के लिए एक अलग विशेष संशोधन (एसआर) की घोषणा की। यह चुनाव आयोग द्वारा इस देश में लोकतंत्र को कमजोर करने का एक कुटिल प्रयास है। उनके कार्य अनैतिक और अलोकतांत्रिक हैं।

Created On :   18 Nov 2025 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story