बढ़ते अपराधों ने बढ़ाई पुलिस की टेंशन, जिले में पहली बार होगा नार्को टेस्ट

Increasing massacre enhanced police tension,Narco test for the first time in the district
बढ़ते अपराधों ने बढ़ाई पुलिस की टेंशन, जिले में पहली बार होगा नार्को टेस्ट
बढ़ते अपराधों ने बढ़ाई पुलिस की टेंशन, जिले में पहली बार होगा नार्को टेस्ट

डिजिटल डेस्क,कटनी। शहर में बढ़ते अपराधों ने पुलिस की टेंशन बढ़ा दी है। छपरा गांव में करीब ढाई महीने पहले हुए तिहरा हत्याकांड और बहोरीबंद में किसान की हत्या का मामला सुलझा भी नहीं है कि हत्या की और वारदातें सामने आ गई हैं। एसपी अतुल सिंह के प्रभार संभालने के बाद हत्या की चार वारदातें घटित होने से पुलिस की उलझन बढ़ गई है। इसी के चलते अब जिले में पहली बार नार्को टेस्ट किया जाएगा।

गौरतलब है कि विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम घुघरी के पास हुई गनमैन की हत्या के 8 आरोपियों में से 5 अब भी फरार हैं और स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरिया में हुई युवक की हत्या व हाल ही में माधवनगर थाना अंतर्गत झिंझरी में सिक्योरिटी गार्ड की हत्या की गुत्थी अब भी पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है। ऐसे में स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र में ग्राम टिकरिया में युवक की हत्या के मामले में पुलिस आरोपी तक तो पहुंच गई है लेकिन आरोपी ने पूछताछ में जुर्म कबूल नही किया है। इसके बाद अब पुलिस ने आरोपी का नार्को टेस्ट कराने का मन बनाया है। 

मृतक सिक्योरिटी गार्ड गुलशन योगी के दोनों मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल तथा CCTV फुटेज से पुलिस को इस मामले का पर्दाफाश होने की उम्मीद थी ,लेकिन संदिग्धों से कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस की इस उम्मीद को करारा झटका लगा है।  कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस VS जैतपुर थाना क्षेत्र से दो युवतियों तथा अनूपपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र से तीन युवकों को हिरासत में लिया था।  इनमें से एक युवती के मृतक से प्रेम संबंध होने और हिरासत में लिए गए युवकों के मृतक से पुरानी रंजिश होने की बात सामने आई थी, लेकिन आरोपियों ने हत्याकांड में शामिल होने से इंकार कर दिया

गौरतलब है कि वारदात को अंजाम देने से पहले ही आरोपियों ने विद्युत मंडल के स्टोर रूम के CCTV कैमरे के कनेक्शन को काट दिया था, जहां सिक्योरिटी गार्ड गुलशन तैनात था। पुलिस ने बताया कि वारदात की रात करीब 1 बजकर 25 मिनट पर सीसीटीवी कैमरे का कनेक्शन काटा गया, जबकि रात करीब 1 बजे हाईवे से डस्टर कार को वारदात स्थल की ओर जाते हुए सीसीटीवी कैमरों में कैद किया गया है। 

एसपी अतुल सिंह का कहना है छपरा ट्रिपल मर्डर, सिमरापटी हत्याकांड तथा सिक्योरिटी गार्ड की हत्या के मामले में अब तक कोई खास सबूत हाथ नहीं लगे हैं। इन मामलों की जांच जारी है। टिकरिया में हुई युवक की हत्या के मामले में मृतक के ही एक सगे रिश्तेदार के खिलाफ साक्ष्य मिल रहे हैं, लेकिन युवक ने पूछताछ में अब तक जुर्म कबूल नहीं किया है। जल्द ही जांच पूरी कर न्यायालय से युवक के नार्को टेस्ट कराए जाने की अनुमति ली जा सकती है। 

Created On :   5 Aug 2017 9:36 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story