नागुपर पहुंची 3 कोचों की मेट्रो ट्रेन, 20 अगस्त से ट्रायल की उम्मीद

डिजिटल डेस्क,नागपुर। मेट्रो के ट्रायल के लिए आने वाली 3 कोचों की मेट्रो ट्रेन नागपुर आ गई है। बुधवार को तीनों कोच खापरी पहुंचे। कोचों के पहुंचते ही नागपुर मेट्रो ट्रेन के अधिकारियों ने गाजे बाजे के साथ इसका स्वागत किया। यहां मेट्रो के ट्रेलरों को कतार से सर्विस रोड पर खड़ा किया गया है।
गौरतलब है कि ट्रिपल कवर के साथ पैकिंग कर भेजी गई मेट्रो को आज मिहान डिपो में रखा जाएगा। कोचों को लेकर आने वाली ट्रांस्पोर्ट कंपनी प्रोकैम लॉजिस्टिक के परियोजना अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि कोच हैदराबाद से 29 जुलाई की रात 2.30 बजे निकले थे। 5 दिन बाद यह नागपुर बिना किसी मुश्किल के पहुंच गए हैं। सड़कें अच्छी होने से अधिक परेशानी नहीं हुई। करीब 15 लोगों की टीम इसे लाने के लिए जुटी रही। अब इन कोचों के माध्यम से ट्रायल रन की शुरूआत की जाएगी। ट्रायल रन 20 अगस्त से शुरू होने का संभावना है।
Created On :   2 Aug 2017 3:58 PM IST