नहीं मिला शव वाहन, हाथों में शव ले गए परिजन

डिजिटल डेस्क,टीकमगढ़। मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाएं कितनी लचर होती जा रही है आए दिन इसका उदाहरण सामने आ रहे है। टीमकगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खोलता एक और मामला सामने आया है। जब परिजन को शव हाथों में लेकर जाना पड़ा।
दरअसल टीकमगढ़ के बड़ागांव धसान में कुएं में गिरने से 13 वर्षीय अभिषेक चढ़ार की मौत हो गई थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कुएं से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस वाहन से शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव ले जाने के लिए शव वाहन तक नहीं दिया गया। मजबूरन परिजनों को शव हाथों में रखकर पैदल लेकर जाना पड़ा। शव को हाथों में ले जाता देख जिम्मेदारों ने इतनी जहमत तक नहीं उठाई कि उन्हें शव वाहन मुहैया करा दें।
मानवता को शर्मसार करती ये कोई पहली तस्वीर नहीं है कि जब स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खुली हो। इससे पहले भी मध्यप्रदेश के अवग-अलग जिलों से कुछ इसी तरह के मामले सामने आए थे, लेकिन इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने कोई कदम नहीं उठाए।
Created On :   31 July 2017 10:59 AM IST