एनपीसी के तिब्बती प्रतिनिधिमंडल ने स्विट्जरलैंड की यात्रा की

NPCs Tibetan delegation visits Switzerland
एनपीसी के तिब्बती प्रतिनिधिमंडल ने स्विट्जरलैंड की यात्रा की
एनपीसी के तिब्बती प्रतिनिधिमंडल ने स्विट्जरलैंड की यात्रा की

बीजिंग, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन के तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र के एनपीसी स्थायी समिति के उप निदेशक निमासिरेन के नेतृत्व में चीन के एनपीसी के तिब्बती प्रतिनिधि मंडल ने 9 से 13 अक्तूबर तक स्विटजरलैंड की यात्रा की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने स्विस फेडरल संसद राज्य सभा के प्रथम उपाध्यक्ष हंस स्टॉकली, बर्न के डिप्टी गवर्नर पियरे अलैन श्नेग और ज्यूरिख नगर परिषद के अध्यक्ष हेंज स्जट से मुलाकात की, साथ ही उन्होंने स्विट्जरलैंड में तिब्बती लोगों के साथ बैठक की।

निमासिरेन ने चीन सरकार की नीति, एनपीसी प्रणाली और जातीय क्षेत्रीय स्वायत्तता प्रणाली तिब्बत में सफलतापूर्वक लागू होने के अनुभव बताए और अपने अनुभव के जरिए तिब्बत में सुधार करने के 60 सालों में विकास की कहानी बताई।

हंस स्टॉकली ने तिब्बत में आर्थिक और सामाजिक विकास पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्विट्जरलैंड चीन के साथ समझ बढ़ाएगा और दोनों देशों के विधानमंडलों के बीच आदान-प्रदान एवं सहयोग भी मजबूत करेगा।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   14 Oct 2019 11:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story