मिस्बाह को कोच, चयनकर्ता बनाने पर पीसीबी से जवाब तलब

PCBs response summoned to make Misbah as coach, selector
मिस्बाह को कोच, चयनकर्ता बनाने पर पीसीबी से जवाब तलब
मिस्बाह को कोच, चयनकर्ता बनाने पर पीसीबी से जवाब तलब

लाहौर, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। मिस्बाह-उल-हक को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता बनाए जाने के खिलाफ लाहौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस पर हाईकोर्ट ने पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (पीसीबी) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

पाकिस्तानी मीडिया में शुक्रवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्बाह को मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता बनाए जाने के खिलाफ याचिका पर लाहौर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता ने कहा कि मिस्बाह का वेतन और उन्हें मिलने वाली अन्य सुविधाएं उनके काम की तुलना में बहुत ज्यादा हैं। इसलिए उनकी इन पदों पर नियुक्ति को रद्द किया जाए।

मामले की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश अमीर भट्टी ने टिप्णणी की कि मिस्बाह देश के स्टार हैं। उन्हें कोच क्यों नहीं बनना चाहिए? शुक्र मनाइये कि इस बार कोच को बाहर से आयात नहीं किया गया।

अदालत ने याचिकाकर्ता की गुजारिश पर क्रिकेट बोर्ड को नोटिस जारी कर उससे अपना पक्ष रखने को कहा।

दूसरी ओर एक्सप्रेस न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि एक टीवी शो में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने मिस्बाह को कोच बनाए जाने पर सवाल उठाते हुए इसे मेरिट के खिलाफ करार दिया। उन्होंने कहा कि अगर मेरिट पर ध्यान दिया जाए तो खुद मिस्बाह को ताज्जुब होगा कि वह टीम के हेड कोच हैं।

यूसुफ ने कहा कि पाकिस्तान की बैटिग में तकनीक, नियंत्रण और आक्रामकता की समस्या है। मिस्बाह की बैटिंग को देखिए, उसमें कहीं भी तकनीक और आक्रामकता दिखाई देती थी क्या?

Created On :   13 Sept 2019 7:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story