मनीष पॉल एक बेहतरीन अभिनेता और उससे भी बेहतर इंसान हैं जाह्नवी कपूर
मुंबई, 30 सितंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर बहुत जल्द फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में दिखाई देंगी। इसकी रिलीज से पहले फिल्म की टीम ने आईएएनएस के साथ खास बातचीत की। यहां जान्हवी कपूर ने अपने सह कलाकार मनीष पॉल की खूब तारीफ की।
उन्होंने बताया कि वह एक बेहतरीन अभिनेता और उससे भी बेहतर इंसान हैं। जब जाह्नवी कपूर से पूछा गया, "इस फिल्म में कई कलाकार हैं। सेट पर सबसे मनोरंजक कौन था?"
इस सवाल का जवाब देते हुए जाह्नवी ने आईएएनएस से कहा, "मुझे लगता है कि वह मनीष पॉल थे। वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं और उससे भी बेहतर इंसान हैं। वह अपने किरदार में पूरी तरह डूब जाते थे और बस अभिनय शुरू कर देते थे, चाहे कैमरा चल रहा हो या नहीं।"
फिल्म के निर्देशक शशांक खेतान भी जान्हवी से सहमत नजर आए। उन्होंने कहा, "हां, वह अक्सर हंसते हुए कहते थे, 'शशांक, तुम इसे कट कहो या न कहो, मैं तब तक अभिनय करता रहूंगा जब तक अपनी वैन तक नहीं पहुंच जाता।' और वे वाकई ऐसा करते थे। कतार में खड़े होने के बाद भी उनकी परफॉर्मेंस जारी रहती थी।"
वहीं अभिनेता वरुण धवन ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उनके लिए वह जान्हवी ही हैं। एक्टर ने कहा, "जब वह जानबूझकर हास्य की कोशिश नहीं कर रही थीं, तब भी वह हम सभी का मनोरंजन कर लेती थीं। फिल्म की शूटिंग के दौरान वह हमेशा खुशनुमा माहौल बनाए रखती थीं।"
यह फिल्म कितनी खास है और क्यों, इसका जवाब देते हुए जाह्नवी कपूर ने कहा, "मैं लंबे समय से एक कमर्शियल फैमिली एंटरटेनर फिल्म करना चाहती थी और मुझे नहीं लगता कि शशांक से बेहतर कोई इसे निर्देशित कर सकता है। मैंने उनके साथ 'धड़क' में डेब्यू किया था, और एक तरह से यह इस शैली में मेरी भी पहली फिल्म है। वरुण धवन जैसे स्टार के साथ मैं इसे कर रही हूं, मैं इससे बेहतर टीम की कल्पना नहीं कर सकती थी।"
बता दें कि फि फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। इसमें वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा और मनीष पॉल जैसे सितारे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Sept 2025 1:25 PM IST