समाजवादी विचार के नेता नीतीश के नेतृत्व में जल्द एकजुट होंगे : राजद विधायक

Socialist ideology leaders will soon unite under Nitishs leadership: RJD MLA
समाजवादी विचार के नेता नीतीश के नेतृत्व में जल्द एकजुट होंगे : राजद विधायक
समाजवादी विचार के नेता नीतीश के नेतृत्व में जल्द एकजुट होंगे : राजद विधायक

पटना, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद की अनुपस्थिति में पार्टी के विधायक अब जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार का गुणगान करने लगे हैं। गायघाट के राजद विधायक महेश्वर यादव ने बुधवार को अपनी ही पार्टी के नेतृत्व पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि समाजवादी विचार के नेता जल्द ही नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकजुट होंगे।

यादव ने बुधवार को आईएएनएस से टेलीफोन पर बात करते हुए अपनी पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर अपनाते हुए कहा, बिहार में उप-चुनाव समाप्त होने दीजिए, यहां की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिलेगा।

उन्होंने इसे और स्पष्ट करते हुए कहा कि समाजवादी विचार के नेता जल्द ही नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकजुट होंगे और उनके हाथों को मजबूत करेंगे।

उन्होंने राजद पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पार्टी सही रास्ते पर नहीं चल रही है। यादव ने हाल के दिनों में राजद का नेतृत्व कर रहे तेजस्वी यादव पर इशारे ही इशारों में सवाल उठाते हुए कहा कि पार्टी को सक्षम नेतृत्व देने वाले नेता उपेक्षित हैं और कम योग्यता वाले नेता पार्टी चला रहे हैं। यही वजह है कि पार्टी पर परिवारवाद हावी है।

महेश्वर यादव ने खुद को राजद के लिए कुजात बताते हुए कहा, उप-चुनाव के बाद राज्य की राजनीति में बड़ा बदलाव हो सकता है। राजद के 80 फीसदी विधायक मेरे विचारों के साथ हैं।

उन्होंने राजद के भटकाव का रास्ता अख्तियार करने का दावा करते हुए कहा कि राजद पार्टी अब पूरी तरह असफल हो गई है।

उल्लेखनीय है कि राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद चर्चित चारा घोटाला के कई मामलों में सजा काट रहे हैं। फिलहाल उनका स्वास्थ्य संबंधी शिकायतों के चलते रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Created On :   16 Oct 2019 8:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story