सौर ऊर्जा से संचालित ‘भट’ सभागृह , नागपुर को देगा नई पहचान

डिजिटल डेस्क,नागपुर। अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग कर पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित सुरेश भट सभागृह नागपुर को नई पहचान देगा। ये मध्य भारत के अत्याधुनिक सांस्कृतिक सभागृह के रूप में यह पहचाना जाएगा। इससे नागपुर का सांस्कृतिक वैभव बढ़ेगा। आगामी कुछ दिनों में इस सभागृह का उद्घाटन किया जाएगा।
सभागृह के अंतिम चरण के कामों का निरीक्षण करते हुए महापौर नंदा जिचकार ने ये बात कही। उप-महापौर दीपराज पार्डीकर, स्थायी समिति सभापति संदीप जाधव और आयुक्त अश्विन मुद्गल सहित पदाधिकारी व अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।इस मौके पर आयुक्त मुद्गल ने ठेकेदार को छोटी-छोटी बातों की ओर ध्यान देने के निर्देश दिए तथा बाकी कार्य को जल्द पूरा करने को कहा। इस दौरान महापौर, आयुक्त और अन्य पदाधिकारियों ने सभागृह की आसन व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, दिव्यांगों के लिए सभागृह में प्रवेश करने के लिए की गई विशेष व्यवस्था, वाहनतल व्यवस्था, VIP पार्किंग व्यवस्था, सभागृह के इंट्री गेट के बाद सभागृह में लगाया गया 24 फीट व्यास का अत्याधुनिक पंखा, स्वच्छतागृह, थियेटर आदि के बारे में जानकारी ली।
बता दें कि सुरेश भट सभागृह राज्य का सर्वाधिक प्रेक्षक क्षमता वाला सभागृह है। दो हजार आसन क्षमता, 200 चार पहिया वाहनों की पार्किंग, सौर ऊर्जा पर संचालित प्रकाश व्यवस्था, अत्याधुनिक ध्वनि व्यवस्था, इस सभागृह का मुख्य आकर्षण है।
Created On :   4 Aug 2017 1:19 PM IST