तमिलनाडु : वेल्लोर लोकसभा सीट से द्रमुक के काथिर आनंद विजयी

निर्वाचन आयोग के अनुसार, आनंद को अन्नाद्रमुक उम्मीदवार ए.सी.षणमुगम के खिलाफ 4.85 लाख वोट प्राप्त हुए। षणमुगम को करीब 4.77 लाख वोट प्राप्त हुए।
इस जीत के साथ द्रमुक की लोकसभा में संख्या 24 हो गई है, जबकि पार्टी के अगुवाई वाले फ्रंट की संख्या 38 हो गई है। राज्य में कुल 39 सीटें हैं।
यहां जारी एक बयान में द्रमुक अध्यक्ष एम.के.स्टालिन ने कहा कि द्रमुक अब लोकसभा में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी हो गई है।
उन्होंने वेल्लोर के मतदाताओं का आभार जताया।
वेल्लोर सीट के लिए मतगणना शुक्रवार सुबह से शुरू हुई। मतदान पांच अगस्त को कराए गए थे।
मतगणना के दौरान षणमुगम व आनंद बारी-बारी से बढ़त बनाए रहे।
द्रमुक प्रवक्ता टी.के.एस.एलंगोवन ने कहा कि कम अंतर से जीत का कारण तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के.पलनीस्वामी द्वारा की गई घोषणाएं हो सकती हैं, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन थीं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने यहां तक कि वेल्लोर जिले को दो भागों में बांटने का वादा किया।
--आईएएनएस
Created On :   9 Aug 2019 10:00 PM IST