नागपुर में 'साइंस एक्सप्रेस' खोल रही विज्ञान के राज, लाभ ले रहे शहरवासी

डिजिटल डेस्क,नागपुर।जलवायु परिवर्तन के कारणों, दुष्प्रभावों और इससे निपटने के उपायों के बारे में जानकारी देने वाली साइंस एक्सप्रेस नागपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। बच्चों में विज्ञान, क्लाइमेट को लेकर रुचि बढ़ाने और उसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए रेलवे ने ये साइंस एक्सप्रेस शुरू की है, जिसे देखने के लिए स्टेशन पर स्कूली स्टूडेंट्स के साथ ही कई लोगों को भीड़ लग गई।
देश के विविध स्टेशनों का भ्रमण कर यह ट्रेन नागपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर पहुंची। प्रदर्शनी में पर्यावरण सहित कई ऐतिहासिक जानकारी भी दी जा रही है। प्रदर्शन को सभी लोगों के लिए प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है। प्रदर्शन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेगी। प्रदर्शनी में मोबाइल,कैमरा,नुकीला पदार्थ, तरल पदार्थ सहित ज्वलनशील पदार्थ निषेध है। नागपुर में यह ट्रेन 3 अगस्त तक रहेगी।
3 अगस्त के बाद 4 अगस्त से 6 अगस्त तक आमला में प्रदर्शित होगी। शैक्षणिक जानकारी प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों से इस प्रदर्शनी का लाभ लेने का आह्वान किया गया है।इस बीच इस प्लेटफार्म की ट्रेनें दूसरे प्लेटफार्म से रवाना होगी। खासतौर पर दुरंतो एक्सप्रेस चार दिन प्लेटफार्म 6 से रवाना होगी। प्रदर्शनी में प्रवेश नि:शुल्क है। समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक है। बता दें 17 फरवरी से 8 सितंबर तक अपनी 7 महीने की लंबी यात्रा के दौरान यह ट्रेन 19,000 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इस दौरान ट्रेन 20 राज्यों के 68 स्टेशनों पर रुकेगी।ट्रेन का अंतिम पड़ाव गांधीनगर होगा।
Created On :   31 July 2017 3:13 PM IST