नागपुर का शातिर चोर रायपुर में गिरफ्तार, 40 से ज्यादा मामले हैं दर्ज

डिजिटल डेस्क,नागपुर। काफी लंबे समय से फरार चल रहे एक शातिर बदमाश को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर चोरी, चेन स्नेचिंग जैसे करीब 40 मामले दर्ज है। नागपुर पुलिस ने आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया है। सबसे खास बात ये है कि आरोपी नागपुर में वारदात को अंजाम देकर रायपुर चला जाता था।
गौरतलब है कि आरोपी प्रदीप बोंदरे शारब पीने और जुआ खेलने का आदी है। इसी आदत ने उसे जुर्म के दलदल में फंसा दिया। आरोपी प्रदीप पर करीब 40 मामले दर्ज हैं। वह नागपुर में चेन-स्नैचिंग, चोरी की वारदातों को अंजाम देकर रायपुर चला जाता था।
गिरवी रखे चोरी के जेवर
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने रायपुर में एक महिला से सोने के गहने लूटे थे जो नागपुर के गिट्टीखदान क्षेत्र में मण्णापुरम गोल्ड लोन बैंक में गिरवी रखे हैं। उसने रायपुर में करीब 13 महिलाओं को अपना निशाना बनाया है।आरोपी ने अंबाझरी में 1, प्रतापनगर में 3, सोनेगांव में 2, सक्करदरा में 1, नंदनवन में 1 और मानकापुर में एक वाहन चुराने की बात कबूल की है।
पुलिस उपायुक्त संभाजी कदम और एसीपी सोमनाथ वाघचौरे ने ने बताया कि प्रदीप बोंदरे अविवाहित है। रायपुर में उसकी मां और भाई रहते हैं। पिता की मौत के बाद उसकी जगह पर प्रदीप की मां को भू-वैज्ञानिक विभाग में क्लर्क की नौकरी मिली है। पहले प्रदीप अपने परिवार के साथ नागपुर के ज्ञानेश्वर नगर मानेवाड़ा रोड में रहता था। उपायुक्त ने बताया कि प्रदीप बोंदरे अरुण चतुर्वेदी की पत्नी अलका के गले से चेन छीनकर फरार हो गया था। पुलिस में शिकायत करने के बाद पुलिस ने चेन स्नेचरों का रिकॉर्ड खंगाला। इसके बाद आरोपी प्रदीप का नाम सामने आया। उस पर 2005 से 20013 तक 18 चेन स्नेचिंग के मामले दर्ज थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने रायपुर में डेढ़ साल तक जेल में सजा काटी। इसके बाद जेल से छूटते ही उसने फिर चोरी करना शुरू कर दिया।
Created On :   4 Aug 2017 12:57 PM IST