तिब्बत : कृषि और पशुपालन क्षेत्र के विकास में 49 प्रतिशत वृद्धि

Tibet: 49 percent increase in agriculture and animal husbandry sector development
तिब्बत : कृषि और पशुपालन क्षेत्र के विकास में 49 प्रतिशत वृद्धि
तिब्बत : कृषि और पशुपालन क्षेत्र के विकास में 49 प्रतिशत वृद्धि

बीजिंग, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ने वर्ष 2016 से अब तक कृषि और पशुपालन में वैज्ञानिक विकास में 49 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। तिब्बत के वैज्ञानिक विभाग ने 1 अक्टूबर को इसकी जानकारी दी।

आंकड़ों के अनुसार 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान तिब्बत में प्रौद्योगिकी अनुसंधान पर खर्च की राशि की सालाना वृद्धि दर 30.4 प्रतिशत है। 9वीं पंचवर्षीय योजना की 87.3 करोड़ से बढ़कर 12वीं पंचवर्षीय योजना की 1 अरब 69 करोड़ 90 लाख युआन तक जा पहुंची। लगातार बढ़ रही पूंजी से तिब्बत में धीरे धीरे कृषि, पशुपालन, विशेष व्यवसाय, औषधि, पठारीय जीव और वानिकी समेत पठार की विशेषता वाली अनुसंधान व्यवस्था स्थापित हो चुकी है।

अब तिब्बत में पेशेवर और तकनीकी कर्मियों की संख्या 87 हजार है। 6.5 लाख तकनीकी कर्मियों, किसानों और चरवाहों को प्रशिक्षण दिया गया है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   2 Oct 2019 9:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story