मुस्लिम समुदाय की अनूठी पहल, बारिश के लिए विशेष नमाज अता की

डिजिटल डेस्क,सिवनी। एक तरफ देश में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं मध्यप्रदेश के सिवनी में बारिश न होने से लोग परेशान है। बारिश नहीं होने का सबसे ज्यादा दर्द किसानों के चेहरे पर देखा जा रहा है। ऐसे में जिले के मुस्लिम समुदाय ने विशेष नमाज अता की।
गौरतलब है कि जिले में बारिश नहीं होने से किसानों की फसल खराब होने की कगार पर है। सावन का महीना भी खत्म होने वाला है। बारिश नहीं होने के चलते सूखे का हालात बन रहे है। इसी को देखते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने विशेष नमाज अता की। लोगों ने बताया कि इस्लाम धर्मगुरू मुहम्मद साहब के बताए अनुसार जब ऐसी स्थिति बने की आसमान में बादल तो दिखे लेकिन बारिश न हो सूखे जैसे हालात बन जाए तब लोगों को अपनी अपनी बस्तियों से निकलें। किसी अलग स्थान पर नंगे पांव, नंगे सर, पुराने कपड़े पहनकर अपने रूठे रब से अपने जाने अनजाने में किए हुए गुनाह और नाफरमानी की माफी मांगें।
इसके बाद अपने लिए ,जीव जंतु के लिए बारिश की दुआ करके अपने रब को मनाएं ताकि वह इलाके में अपनी रहमत बरसाए। इसी कामना को लेकर सिवनी में विशेष नमाज अता की गई है।मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि ये सिलसिला जारी रहेगा। सिवनी जिले के सभी शहरों और इलाको की मस्जिदों में नमाज और दुआओं की अपील की जा रही है।
Created On :   2 Aug 2017 11:41 AM IST