बिहार भागलपुर में जीएसटी कटौती के बाद टू-व्हीलर शोरूम में उमड़ी ग्राहकों की भीड़

बिहार  भागलपुर में जीएसटी कटौती के बाद टू-व्हीलर शोरूम में उमड़ी ग्राहकों की भीड़
केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी स्लैबों में की गई कटौती की वजह से देश के अधिकतर हिस्सों में मोटरसाइकिल और कार खरीदारों में बढ़ोतरी देखने को मिली। इसी क्रम में बिहार के भागलपुर में टू-व्हीलर शोरूम में ग्राहकों की भारी भीड़ देखी जा रही है।

भागलपुर, 29 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी स्लैबों में की गई कटौती की वजह से देश के अधिकतर हिस्सों में मोटरसाइकिल और कार खरीदारों में बढ़ोतरी देखने को मिली। इसी क्रम में बिहार के भागलपुर में टू-व्हीलर शोरूम में ग्राहकों की भारी भीड़ देखी जा रही है।

विश्वकर्मा पूजा के दौरान इस बार खरीदारी ठंडी रही, क्योंकि लोग 22 सितंबर से लागू होने वाली जीएसटी कटौती का इंतजार कर रहे थे। इस कटौती के बाद टू-व्हीलर की कीमतों में कमी आई, जिससे मध्यम वर्ग के ग्राहकों में उत्साह का माहौल है।

भागलपुर के विभूति होंडा शोरूम के संचालक अमित कुमार ने आईएएनएस को बताया कि जीएसटी कटौती के बाद से अब तक लगभग 150 गाड़ियां बिक चुकी हैं। इसके अलावा, दुर्गा पूजा के अष्टमी तक के लिए 40 गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है। धनतेरस के लिए भी ऑर्डर मिलना शुरू हो गया है। अचानक इस बढ़ोतरी का कारण हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा टू-व्हीलर पर जीएसटी में की गई कटौती है।

उन्होंने कहा, "जीएसटी कम होने से ग्राहकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। लोग अब अपने बजट में अच्छी गाड़ियां खरीद पा रहे हैं, जिससे शोरूम में रौनक है।"

शोरूम में स्कूटी खरीदने आई श्वेता भारती ने खुशी जताते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मध्यम वर्ग के लोगों को बड़ी राहत दी है। जीएसटी कम होने से टू-व्हीलर मेरे बजट में आ गए हैं। आज मैं अपनी पसंद की स्कूटी खरीदने आई हूं और बहुत खुश हूं। यह हमारे लिए एक राहत भरी सौगात है।" श्वेता जैसे कई ग्राहक इस कटौती से लाभान्वित हो रहे हैं और उत्साह के साथ खरीदारी कर रहे हैं।

यह जीएसटी कटौती मध्यम वर्ग के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे टू-व्हीलर की कीमतें और किश्तों में कमी आई है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि इससे न केवल ऑटोमोबाइल सेक्टर को बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।

बता दें कि दुर्गा पूजा और धनतेरस जैसे त्योहारी सीजन में यह कटौती ग्राहकों के लिए एक बड़ा तोहफा साबित हो रही है। शोरूम संचालकों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में बिक्री और बढ़ेगी।

Created On :   29 Sept 2025 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story