सीएम धामी ने युवाओं से की बातचीत, परीक्षा मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश पर सहमति

सीएम धामी ने युवाओं से की बातचीत, परीक्षा मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश पर सहमति
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड में धरना दे रहे युवाओं से मुलाकात की और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की हाल ही में हुई परीक्षा मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करने पर सहमति जताई।

देहरादून, 29 सितंबर (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड में धरना दे रहे युवाओं से मुलाकात की और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की हाल ही में हुई परीक्षा मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करने पर सहमति जताई।

मुख्यमंत्री धामी सोमवार दोपहर अचानक परेड ग्राउंड में धरना दे रहे युवाओं के बीच पहुंचे। उनकी समस्याओं को सुनने के बाद उन्होंने कहा कि त्योहारों के मौसम में इतनी गर्मी में युवाओं को आंदोलन करते देखना उन्हें अच्छा नहीं लग रहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का एक ही संकल्प है- परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे। पिछले चार वर्षों में सरकार इसी संकल्प के अनुरूप काम कर रही है।

मुख्यमंत्री धामी ने एक भावुक अपील करते हुए कहा कि वह समझते हैं कि उत्तराखंड के युवा और छात्र अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सरकारी नौकरियों की तैयारी करते हैं और उसी के आधार पर एक सुंदर जीवन बनाने का सपना देखते हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद ऐसी परिस्थितियों को देखा है और छात्रों एवं युवाओं के बीच मिलकर काम किया है, उनके संघर्षों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया है।

उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में सामने आए इस मामले की जांच उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा की जा रही है। समिति ने अपना काम शुरू कर दिया है, लेकिन युवा अभी भी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, इसलिए सरकार इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी। उन्होंने आश्वासन दिया, "इसमें कोई बाधा नहीं आएगी।"

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह बातचीत उनके कार्यालय में हो सकती थी, लेकिन युवाओं की कठिनाइयों को देखते हुए उन्होंने स्वयं धरना स्थल का दौरा करने का निर्णय लिया। उन्होंने युवाओं के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा कि वह पूरी तरह से युवाओं के साथ खड़े हैं।

उन्होंने आगे कहा कि पिछले चार वर्षों में सरकार ने 25,000 से ज्यादा भर्तियां पारदर्शी तरीके से की हैं, जिनमें कोई शिकायत नहीं आई है। केवल इसी एक मामले में कोई मुद्दा उठा है, और सरकार युवाओं के मन से हर संदेह एवं आशंका को दूर करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने याद दिलाया कि पिछले हफ्ते भी जब युवा उनसे मिले थे, तब उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि सरकार नहीं चाहती कि युवाओं के मन में कोई अविश्वास, संदेह या शंका रहे। इसीलिए, बिना किसी को बताए, वह सीधे परेड ग्राउंड आ गए।

मुख्यमंत्री धामी ने आगे घोषणा की कि आंदोलन के दौरान युवाओं पर जो भी मुकदमे दर्ज किए गए हैं, उन्हें वापस लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के अमृत काल में उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनना है और इसमें युवाओं की भूमिका सबसे अहम होगी।

Created On :   29 Sept 2025 8:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story