पीसीबी चीफ से ट्रॉफी न लेकर टीम इंडिया ने उठाया सही कदम केसी त्यागी

एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान पर पांच विकेट से शानदार जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने सें इनकार कर दिया। नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन होने के साथ-साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष भी हैं। मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार करने पर जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने सराहना की।

नई दिल्ली, 29 सितंबर (आईएएनएस)। एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान पर पांच विकेट से शानदार जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने सें इनकार कर दिया। नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन होने के साथ-साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष भी हैं। मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार करने पर जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने सराहना की।

त्यागी ने कहा कि टीम इंडिया ने सही फैसला किया कि उन्होंने पीसीबी चीफ के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया।

आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों का यह कदम उनके आत्मसम्मान और राष्ट्र के गौरव के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर उन्होंने सही संदेश दिया। पाकिस्तानी टीम का मैदान पर जो व्यवहार था, वह इसी के काबिल था।

कांग्रेस नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का यह नकारात्मक रवैया उनके मानसिक दिवालियापन का प्रतीक है। उन्हें इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, न कि हाशिए पर रहकर आलोचना करनी चाहिए।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नक्सलवाद पर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि नक्सलवाद और नक्सली आंदोलन अब समाप्त हो चुका है। यह 1967 के मध्य के दौर से चला आ रहा था, लेकिन अब यह अपने आखिरी दौर में है। भारतीय सैनिकों, अर्धसैनिक बलों और स्थानीय पुलिस ने अपने शौर्य से इन्हें पराजित करने का काम किया है।

लद्दाख के पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के समर्थन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आने पर जदयू नेता ने कहा कि वहां के प्रदर्शनकारियों से भारत सरकार को वार्ता करनी चाहिए। जो लोग हिंसा में लिप्त हैं, उन्हें पर्दाफाश करना चाहिए। शांतिपूर्ण मांगों पर चर्चा होनी चाहिए।

बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य को रेल कनेक्टिविटी में बड़ी सौगात मिली। सोमवार को सात नई ट्रेनों का उद्घाटन किया गया, जिनमें तीन अमृत भारत एक्सप्रेस और चार पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं।

जदयू नेता ने कहा कि बजट से लेकर आज तक बिहार को उपहारों की बौछार हुई है। पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में सशक्तीकरण की कई योजनाएं शुरू हुई हैं, उसी का यह नतीजा है। ये ट्रेनें राज्य के प्रमुख शहरों को जोड़ेंगी और इंटर-स्टेट कनेक्टिविटी बढ़ाएंगी।

Created On :   29 Sept 2025 8:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story