जीएसटी में कटौती से शाहजहांपुर के बाजारों में रौनक, व्‍यापारी बोले- कारोबार को मिलेगी नई रफ्तार

जीएसटी में कटौती से शाहजहांपुर के बाजारों में रौनक, व्‍यापारी बोले- कारोबार को मिलेगी नई रफ्तार
जीएसटी की दरों में कटौती होने से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के कारोबारियों और स्‍थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। ऑटोमोबाइल सेक्‍टर के कारोबारियों और गृहिणियों ने पीएम मोदी का आभार जताया है। व्यापारियों ने कहा कि यह निर्णय त्योहारों के समय कारोबार को नई गति देगा।

शाहजहांपुर, 22 सितंबर (आईएएनएस)। जीएसटी की दरों में कटौती होने से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के कारोबारियों और स्‍थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। ऑटोमोबाइल सेक्‍टर के कारोबारियों और गृहिणियों ने पीएम मोदी का आभार जताया है। व्यापारियों ने कहा कि यह निर्णय त्योहारों के समय कारोबार को नई गति देगा।

डॉ. नम्रता सिंह ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि सबसे पहले पीएम मोदी को बहुत धन्‍यवाद, क्‍योंकि उन्‍होंने आम आदमी के बारे में सोचा है। जीएसटी की दरों में कटौती से जीवनरक्षक दवाओं और घरेलू उपयोग की कीमतों में कमी आई है। एक गृहिणी होने के नाते मैं घरेलू सामानों की कीमतों की कमी की सराहना करती हूं, इसके साथ ही डॉक्‍टर होने के नाते मुझे इस बात की खुशी है कि दवाओं के दाम में कटौती की गई। मेडिसिन सस्‍ती होने पर मरीज अच्‍छी तरह से इलाज करा पाएंगे। पहले लगता था कि रसोई का बजट कभी घटेगा ही नहीं।

ग्राहक शिवशरण लाल ने बताया कि पहले कार पर जीएसटी 28 प्रतिशत था, जिसे कटौती कर 18 प्रतिशत तक लाया गया। इस कटौती से 10 प्रतिशत का फायदा हो रहा है। अब मुझे अपनी कार पर करीब 80 हजार का लाभ हो रहा है। इसके लिए सरकार का बहुत आभार व्‍यक्‍त करना चाहता हूं।

सुमित्रा मोटर्स के मैनेजर बीबी सिंह ने कहा कि जीएसटी की दरों में कटौती होने से उन लोगों का सपना साकार हो रहा है जिन्होंने कार खरीदने की सोच रखी थी। हमारे यहां जीएसटी में करीब एक लाख 29 हजार का फर्क आया है। दरों को कम करने से पूरे ऑटोमोबाइल सेक्‍टर में क्रांति आ गई है।

हीरो मोटो कॉर्प के मैनेजर अनुज कपूर ने कहा कि हीरो मोटो कॉर्प में 18 प्रतिशत जीएसटी लिया जा रहा है। एक लाख की गाड़ी पर करीब 10 हजार रुपए तक की बचत हो रही है। पहले के मुकाबले जीएसटी पर 10 प्रतिशत की छूट मिली है। इससे सेल बढ़ेगी और बाजार में तेजी आएगी। जीएसटी की दरों में कटौती से हर वर्ग के लोगों को फायदा होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Sept 2025 9:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story