हिमाचल प्रदेश आपदा प्रभावित लाहौल घाटी का दौरा करेंगे जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश आपदा प्रभावित लाहौल घाटी का दौरा करेंगे जयराम ठाकुर
लाहौल-स्पीति में हाल ही में आई बाढ़ और भूस्खलन से फसलों और जमीन को भारी नुकसान हुआ है। इस हालात का जायजा लेने के लिए हिमाचल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर 24 सितंबर को लाहौल घाटी का दौरा करेंगे। यह जानकारी प्रदेश भाजपा इकाई के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने दी।

लाहौल-स्पीति, 22 सितंबर (आईएएनएस)। लाहौल-स्पीति में हाल ही में आई बाढ़ और भूस्खलन से फसलों और जमीन को भारी नुकसान हुआ है। इस हालात का जायजा लेने के लिए हिमाचल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर 24 सितंबर को लाहौल घाटी का दौरा करेंगे। यह जानकारी प्रदेश भाजपा इकाई के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने दी।

पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता रवि ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्र की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार स्‍वदेशी के इस्‍तेमाल को बढ़ावा दे रही है, यह बहुत बड़ा कदम है। इससे देश मजबूत होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। स्‍वदेशी के इस्‍तेमाल के लिए लोगों को जागरूक करना है। भाजपा कार्यकर्ता इसके लिए होर्डिंग के जरिए और दुकानदारों के पास जाकर बात करेंगे। 29 सितंबर तक जीएसटी उत्‍सव मनाया जाएगा। जीएसटी के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए जनजागरण किया जाएगा और आईटी टीम भी इसका हिस्‍सा होगी। लोगों को यह बताया जाएगा कि सरकार ने देश को मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया है।

रवि ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री सिद्दार्थन भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर आपदा प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर किसानों से सीधा संवाद करेंगे। वह इस दौरान किसानों की समस्याएं सुनेंगे।

रवि ठाकुर ने बताया कि जयराम ठाकुर चंद्रा वैली, पट्टन, उदयपुर, लिंडूर, मयाड़ और तोद वैली का दौरा करेंगे। यहां वे किसानों से फसलों के नुकसान और जमीन के बह जाने की स्थिति की जानकारी जुटाएंगे। इस पूरी रिपोर्ट को आगे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा ताकि प्रभावित किसानों को राहत मिल सके।

उन्होंने यह भी बताया कि 25 सितंबर को जयराम ठाकुर और सिद्दार्थन दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और संगठन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।

जयराम ठाकुर का यह दौरा प्रभावित किसानों के लिए राहतकारी कदम माना जा रहा है, जिससे उनकी समस्याएं उच्च स्तर तक पहुंच सकेंगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Sept 2025 10:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story