कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के लिए पटना पहुंचे खड़गे, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

पटना, 23 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। बुधवार को होने वाली कांग्रेस कार्यकारी समिति की ऐतिहासिक बैठक के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सभी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लवारू और देशभर से हमारे वरिष्ठ नेतागण इस कार्यसमिति की बैठक में शिरकत करेंगे।
कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि यह केवल एक बैठक नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा और देश को नई दिशा देने का शंखनाद है। बिहार में पहली बार होने वाली यह बैठक पार्टी के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित की जा रही है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि सदाकत आश्रम स्वतंत्रता संग्राम की गौरव गाथाओं का साक्षी रहा है और आज फिर से एक नया इतिहास रचने को तैयार है। आजादी के बाद पहली बार बिहार की इस पवित्र भूमि पर सीडब्ल्यूसी की बैठक हो रही है। यह वह पल है जब कांग्रेस अपने गौरवपूर्ण अतीत को बिहार और देश के भविष्य की विजय से जोड़ेगी। उन्होंने कहा कि यहां से हम सत्ता के लोकतंत्र-विरोधी कदमों और जनता को गुमराह करने वाली नीतियों को परास्त करेंगे।
इस बीच, इस बैठक में भाग लेने पटना पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। उनके स्वागत में नारे लगाए गए। एयरपोर्ट से निकलने के बाद गंतव्य स्थान तक उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया। एआईसीसी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल भी पटना पहुंच चुके हैं।
इधर, पटना पहुंचने वाले नेताओं के स्वागत में राजधानी की सड़कों पर विभिन्न तरह के पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं। कई स्थानों पर तोरण द्वार बनाए गए हैं। कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में हम बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की अचूक रणनीति तैयार करेंगे, अपितु भारत के प्रजातंत्र को सुरक्षित करने का संकल्प भी लेंगे। कांग्रेस दृढ़ संकल्पित है कि देश में न्याय, समानता और लोकतंत्र का सूरज फिर से चमकेगा।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   23 Sept 2025 9:47 PM IST