यूपी आजम खान की रिहाई पर जासमीर अंसारी ने कहा, 'पौधा लगाने वाला उसे मुरझाने नहीं दे सकता'

यूपी  आजम खान की रिहाई पर जासमीर अंसारी ने कहा, पौधा लगाने वाला उसे मुरझाने नहीं दे सकता
समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान की 23 महीने की जेल यात्रा के बाद रिहाई ने पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ा दी है। इस बीच, एमएलसी जासमीर अंसारी ने आजम के बसपा में जाने की अफवाहों पर सपा जिलाध्यक्ष क्षत्रपाल यादव के नेतृत्व में प्रेस वार्ता कर स्पष्ट किया कि आजम सपा के ही हैं।

सीतापुर, 23 सितंबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान की 23 महीने की जेल यात्रा के बाद रिहाई ने पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ा दी है। इस बीच, एमएलसी जासमीर अंसारी ने आजम के बसपा में जाने की अफवाहों पर सपा जिलाध्यक्ष क्षत्रपाल यादव के नेतृत्व में प्रेस वार्ता कर स्पष्ट किया कि आजम सपा के ही हैं।

इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा क्वालिटी बार भूमि हड़पने के मामले में 18 सितंबर को जमानत मिलने के बाद आजम खान मंगलवार को सीतापुर जेल से रिहा हो गए। जेल के बाहर सैकड़ों समर्थक, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और सपा सांसद रुचि वीरा ने उनका स्वागत किया।

इस मौके पर जासमीर अंसारी ने भावुक लहजे में कहा, "जो पौधा लगाता है, उसे सींचता है, वह अपने लगाए पौधे को मुरझाता नहीं देख सकता। आजम खान ने सपा को सींचा है, वे पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं। बसपा जाने की चर्चाएं निराधार हैं।" उन्होंने न्यायालय का धन्यवाद देते हुए आजम के स्वास्थ्य लाभ की कामना की। "न्यायपालिका ने न्याय किया, आजम की रिहाई से पार्टी मजबूत हुई।" अंसारी ने कहा कि आजम के साथ उनका गहरा नाता है, वे जेल में उनकी देखभाल करते रहे।

अखिलेश यादव से नाराजगी के सवाल पर जासमीर ने कहा, "जेल में थे तो कैसे बात होती? नाराजगी की बात कहना बेमानी है। अखिलेश ने जेल जाकर मुलाकात की थी, उनका रिश्ता मजबूत है।"

आजम खान पर कुल 104-111 आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें से कई में सजा हो चुकी थी, लेकिन सभी में जमानत मिल चुकी है। 2020 के रामपुर क्वालिटी बार मामले में आखिरी जमानत मिली। रिहाई के बाद आजम सीधे रामपुर लौटे, जहां समर्थकों ने मिठाई बांटी। जासमीर ने कहा, "आजम सबको हाथों से मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर करना चाहते हैं।"

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी रिहाई पर खुशी जताते हुए कहा, "यह राहत और खुशी का विषय है। उम्मीद है बीजेपी अब झूठे केस नहीं करेगी। सपा आजम परिवार के साथ खड़ी है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Sept 2025 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story