जीएसटी दरों में कटौती से आमजन को बड़ा तोहफा मंत्री जवाहर सिंह बेड़म

जीएसटी दरों में कटौती से आमजन को बड़ा तोहफा  मंत्री जवाहर सिंह बेड़म
केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में भारी कटौती को लेकर राजस्थान के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेड़म ने इसे आमजन के लिए ऐतिहासिक राहत बताया। उन्होंने कहा कि 22 सितंबर 2025 से लागू हुई नई जीएसटी व्यवस्था से लोग उत्सव मना रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त कर रहे हैं।

भरतपुर, 24 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में भारी कटौती को लेकर राजस्थान के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेड़म ने इसे आमजन के लिए ऐतिहासिक राहत बताया। उन्होंने कहा कि 22 सितंबर 2025 से लागू हुई नई जीएसटी व्यवस्था से लोग उत्सव मना रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त कर रहे हैं।

मंत्री जवाहर सिंह बेड़म ने भरतपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, "जब पूरी दुनिया में महंगाई चरम पर है, तब भारत में जीएसटी के जरिए लोगों को सीधी राहत मिली है। यह दीपावली से पहले का बड़ा तोहफा है।"

मंत्री बेड़म ने बताया, "पहले जीएसटी में 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत के चार टैक्स स्लैब थे, जो जटिल थे। अब इन्हें सरलीकृत कर केवल दो स्लैब, 5 और 18 प्रतिशत, में बदल दिया गया है। इससे घरेलू सामान, कारें, टीवी, साबुन, टूथपेस्ट, शैंपू जैसी दैनिक जरूरतों की वस्तुएं सस्ती हो गई हैं। 99 प्रतिशत वस्तुएं जो पहले 12 प्रतिशत स्लैब में थीं, अब 5 प्रतिशत में आ गई हैं, जबकि 90 प्रतिशत वस्तुओं पर जो 28 प्रतिशत वाली वस्तुएं 18 प्रतिशत में आ गई हैं। इससे मध्यम वर्ग को सालाना 2.5 लाख करोड़ रुपए की बचत होगी।"

यह बदलाव 56वीं जीएसटी परिषद बैठक में 3 सितंबर को घोषित हुए थे और 22 सितंबर से प्रभावी हो गए।

बेड़म ने कहा कि जीएसटी के फायदों को आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रबुद्ध जन सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। "भारत में ऐसे महामनीषी पैदा हुए हैं, जिन्होंने जीएसटी जैसी क्रांतिकारी व्यवस्था लागू की। यह देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी और व्यापार को आसान बनाएगी।"

दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री एवं गौतम बुद्ध नगर प्रभारी मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने ग्रेटर नोएडा में प्रेस वार्ता आयोजित कर जीएसटी में हुए बदलावों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश के मध्यम वर्ग को सरकार ने काफी राहत दी है। दीपावली से पहले यह बड़ा तोहफा है। प्रधानमंत्री की एक विशेषता है कि वह आम जनता की तरफ ध्यान देते हैं। जीएसटी की दरों में भारी कटौती की गई है, जिसका लाभ आम जनता को मिलेगा। प्रभारी मंत्री ने कहा, "देश के प्रधानमंत्री ने दो स्लैब बनाकर भारत के आम जनमानस को बड़ा तोहफा देने का काम किया।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Sept 2025 8:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story