मराठवाड़ा में भारी बारिश से तबाही पर बोले राहुल गांधी, सरकार से राहत कार्य तेज करने की अपील

मराठवाड़ा में भारी बारिश से तबाही पर बोले राहुल गांधी, सरकार से राहत कार्य तेज करने की अपील
नई दिल्ली/मुंबई, 25 सितंबर (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में भारी बारिश के कारण जनहानि और बड़े पैमाने पर फसलों के नुकसान पर दुख जताया है। इसके साथ ही, राहुल गांधी ने सरकार से राहत कार्यों में तेजी लाने की अपील की है।

नई दिल्ली/मुंबई, 25 सितंबर (आईएएनएस)। नई दिल्ली/मुंबई, 25 सितंबर (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में भारी बारिश के कारण जनहानि और बड़े पैमाने पर फसलों के नुकसान पर दुख जताया है। इसके साथ ही, राहुल गांधी ने सरकार से राहत कार्यों में तेजी लाने की अपील की है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, "महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में भारी बारिश के कारण जनहानि और बड़े पैमाने पर फसलों के नुकसान की खबर बेहद दुखद है। इस मुश्किल वक्त में मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं। सरकार और प्रशासन से अपील है कि राहत कार्यों में तेजी लाई जाए और फसलों की बर्बादी का आकलन करके किसानों की पूरी मदद की जाए।"

इस दौरान, राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और जरूरतमंदों की हरसंभव मदद करें।

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में दर्जनों गांव जलमग्न हैं। भारी बारिश से नागरिकों और किसानों को भारी नुकसान हुआ है। बीड जिले के 11 तालुका भारी बारिश के कारण तबाह हो गए। सोलापुर जिले में भी भारी बारिश के कारण भीषण बाढ़ आ गई।

इन गंभीर हालातों में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री इलाकों का दौरा करके प्रभावित नागरिकों और किसानों से मुलाकात कर रहे हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को लातूर में प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत की और भारी बारिश से हुए नुकसान की जानकारी ली।

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने गुरुवार को भारी बारिश से प्रभावित रायमोहा और येवलवाड़ी क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान, उन्होंने पुल बहने और भारी बारिश से किसानों के खेतों को हुए भारी नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने किसानों से बातचीत करते हुए उनकी पीड़ा को समझा।

अजित पवार ने अपनी पोस्ट में लिखा, "हमारी सरकार उनकी समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे गांवों में हुए नुकसान का पंचनामा करके आगे की आर्थिक सहायता प्रदान करने की कार्रवाई तुरंत करें।"

उन्होंने बीड निर्वाचन क्षेत्र के खोकरमोहा गांव का भी दौरा किया और नुकसान का जायजा लिया। अजित पवार ने कहा, "मैंने ग्रामीणों से बातचीत की और उनसे और उनके परिवारों से पूछताछ की। मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार आपके साथ पूरी तरह खड़ी है। मैंने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं कि हम संकट के दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन हम सब मिलकर इस संकट से उबरेंगे।"

मंत्री छगन भुजबल ने नासिक जिले के येओला तालुका में क्षतिग्रस्त कृषि भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान, एक पीड़ित किसान निरीक्षण दल के सामने अपना दुख व्यक्त नहीं कर सका और फूट-फूट कर रोने लगा। मंत्री भुजबल ने किसान को सांत्वना दी और उन्हें पूरी सहायता का आश्वासन दिया। छगन भुजबल ने स्पष्ट तौर पर कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों की मदद करना राज्य सरकार की 'पहली प्राथमिकता' है।

हालांकि, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों के दौरों पर शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत ने सवाल उठाए हैं। संजय राउत ने कहा, "मराठवाड़ा का हालिया दौरा सिर्फ प्रतीकात्मक था। लाखों किसान गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं, पूरे जिले तबाह हो गए हैं। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों सहित नेतृत्व अभी तक संकट की वास्तविक सीमा और प्रभावित परिवारों की पीड़ा को समझ नहीं पाया है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Sept 2025 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story