जेल जाने से नहीं डरता, किसानों और युवाओं के साथ खड़ा हूं चंद्रशेखर आजाद

जेल जाने से नहीं डरता, किसानों और युवाओं के साथ खड़ा हूं चंद्रशेखर आजाद
उत्तर प्रदेश में नगीना लोकसभा क्षेत्र से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि वह जेल की धमकी से डरने वाले नहीं हैं। उनके पास जेल जाने का अनुभव है। किसी भी कीमत पर झुकूंगा नहीं। मैं इसी मिट्टी में पैदा हुआ हूं। वे गुर्जर, मुस्लिम, किसानों और युवाओं के साथ खड़े हैं और उनकी आवाज उठाते रहेंगे।

मेरठ, 25 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में नगीना लोकसभा क्षेत्र से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि वह जेल की धमकी से डरने वाले नहीं हैं। उनके पास जेल जाने का अनुभव है। किसी भी कीमत पर झुकूंगा नहीं। मैं इसी मिट्टी में पैदा हुआ हूं। वे गुर्जर, मुस्लिम, किसानों और युवाओं के साथ खड़े हैं और उनकी आवाज उठाते रहेंगे।

सांसद चंद्रशेखर आजाद गुरुवार को मिहिरभोज विवाद में जेल गए गुर्जर नेताओं से मुलाकात करने के लिए मेरठ जेल पहुंचे थे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हर परिस्थिति में हम सब उनके संघर्ष में साथ खड़े रहेंगे। हम स्पष्ट रूप से कहना चाहते हैं कि जब तक झूठे मुकदमे वापस नहीं होंगे, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि रविंद्र कुमार भाटी और पार्टी नेताओं व गुर्जर समाज को जानबूझकर निशाना बनाया गया है। इस अन्याय को बहुजन समाज कभी नहीं भूलेगा और हम डटकर मुकाबला करेंगे।

उन्होंने दावा किया कि एक अधिकारी ने उन्हें सचेत किया है कि अगर वे मुस्लिम और गुर्जरों की आवाज बनेंगे तो उनके खिलाफ चल रहे मुकदमों में सजा करा देंगे। सांसद ने कहा कि वे जेल जाने से नहीं डरते हैं।

यूपी सरकार में पूर्व मंत्री रहे आजम खान से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि मुलाकात तो नहीं हुई है, लेकिन फोन पर बातचीत हुई है। आजाद ने कहा, "मेरे उनके साथ राजनीतिक रिश्ते नहीं, परिवारिक रिश्ते हैं। मैंने उनकी तबियत के बारे में पूछा था। मैंने उनसे कहा है कि जल्द उनसे मिलने के लिए आऊंगा। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं। जो अन्याय उनके साथ किया गया, वो अन्याय खत्म होना चाहिए।"

उन्होंने यूपी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि मेरठ क्रांतिकारियों की भूमि है और यहां एक बाबा आते हैं और कहते हैं कि यह मिनी पाकिस्तान है और सरकार उन्हें पुरस्कार देती है।

इधर, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने विपक्ष पर जातियों को आपस में भड़काने और समाज को बांटने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि गुर्जर, जाट, राजपूत और यादव आपस में भाई हैं, लेकिन विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं होने के कारण वह जातिगत विभाजन की साजिश रच रहा है।

उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश पहले क्राइम कैपिटल के रूप में कुख्यात था, लेकिन अब योगी सरकार के नेतृत्व में इस क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि विपक्ष को यह प्रगति रास नहीं आ रही है।

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार देशहित में काम कर रही है और समाज को आपस में लड़ाने की साजिशों की जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि महापुरुष किसी एक जाति के नहीं होते, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा होते हैं। सपा नेता आजम खान के जेल से रिहा होने पर मंत्री ने कहा कि आजम खान बड़े राजनीतिज्ञ हैं, लेकिन उनकी रिहाई के समय सपा का कोई जिम्मेदार नेता उन्हें रिसीव करने नहीं गया।

चंद्रशेखर आजाद के मेरठ जेल जाने पर डॉ. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि वे राजनीतिक व्यक्ति हैं और उनका अपना एजेंडा हो सकता है, लेकिन सरकार का एजेंडा स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार समाज को जोड़ने और विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जबकि विपक्ष षड्यंत्र रचकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Sept 2025 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story