छत्तीसगढ़ कोरबा में तेज रफ्तार का कहर, कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर

छत्तीसगढ़ कोरबा में तेज रफ्तार का कहर, कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। अहिरन नदी के पास कसनिया में एक कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी।

कोरबा, 26 सितंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। अहिरन नदी के पास कसनिया में एक कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी।

इस हादसे का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सामने से आ रही एक बार बाइक सवार को टक्कर मार देती है। इसके बाद बाइक सवार हवा में उछलकर नीचे गिर जाता है। वहीं, टक्कर मारने के बाद कार भी पलट जाती है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद कार भी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

दुर्घटना में बाइक सवार युवक और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

कटघोरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

इससे पहले, एक अन्य हादसे में 15 सितंबर को कांकेर से अयोध्या दर्शन के लिए गए श्रद्धालु हादसे के शिकार हो गए थे। इस हादसे में मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में जान गंवाने वाले सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार, जौनपुर में 56 श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Sept 2025 1:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story