मैसूर दशहरा में किसान दशहरा का भव्य उद्घाटन, आधुनिक कृषि तकनीकों का प्रदर्शन

मैसूर दशहरा में किसान दशहरा का भव्य उद्घाटन, आधुनिक कृषि तकनीकों का प्रदर्शन
कर्नाटक के कृषि मंत्री एन चेलुवराय स्वामी ने शुक्रवार को मैसूर दशहरा के अवसर पर आयोजित किसान दशहरा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे देश के किसान सदैव परंपराओं, संस्कृति और पुरानी रीति-रिवाजों को आगे बढ़ाते आए हैं और आगे भी बढ़ाते रहेंगे। इस बार किसान दशहरा में किसानों को अधिक अवसर दिए जाने चाहिए और समाज को उनके जीवन के साथ खड़ा रहना चाहिए।

मैसूर, 26 सितंबर (आईएएनएस)। कर्नाटक के कृषि मंत्री एन चेलुवराय स्वामी ने शुक्रवार को मैसूर दशहरा के अवसर पर आयोजित किसान दशहरा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे देश के किसान सदैव परंपराओं, संस्कृति और पुरानी रीति-रिवाजों को आगे बढ़ाते आए हैं और आगे भी बढ़ाते रहेंगे। इस बार किसान दशहरा में किसानों को अधिक अवसर दिए जाने चाहिए और समाज को उनके जीवन के साथ खड़ा रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मैसूर दशहरा न केवल राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना चुका है, जो हमारे देश के लिए गर्व की बात है।

पशुपालन एवं रेशम मंत्री के वेंकटेश ने अपने संबोधन में कहा कि किसान दशहरा में नई कृषि तकनीकों का शामिल होना खुशी की बात है। इससे लोगों को आधुनिक तकनीक के फायदे समझाने और उन्हें खेती में अपनाने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि कृषि लागत दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, ऐसे में आधुनिक तकनीक अपनाकर किसान लाभान्वित हो सकते हैं।

किसानों की यह शोभायात्रा पैलेस फोर्ट अंजनेय मैदान से निकलकर देवराज उर्स रोड होते हुए जेके ग्राउंड पहुंची। हजारों लोगों ने इस जुलूस में भाग लिया।

इस अवसर पर नंदी ध्वज, नगारी और टमटे वादन, वीरगासे, वीरभद्र नृत्य, तलवारबाज़ी, कंसाले नृत्य, चिलिपिली गोम्बे और नादस्वर पूजा नृत्य जैसे पारंपरिक प्रदर्शन हुए। साथ ही विभिन्न नस्लों के सांड, बछड़े, आंध्र प्रदेश की पुंगनूर नस्ल, होरी, हल्लिकर नस्ल, बंदूर भेड़ और बैलगाड़ी के बैल भी आकर्षण का केंद्र रहे।

शोभायात्रा में किसानों के लिए आधुनिक कृषि तकनीकों और मशीनों का भी प्रदर्शन किया गया। इसमें फसल छिड़काव ड्रोन, धान रोपाई मशीन, आईपीसीओ नैनो यूरिया लिक्विड, स्वराज मशीन, किसान बुंदी, पावर इंटर कल्टीवेटर, वीडिंग मशीन, हाई-टेक हार्वेस्टर हब मल्टी-क्रॉप थ्रेशर, धान बेलर, गन्ना रोपाई मशीन, गन्ना कटाई मशीन और बागवानी विभाग की झांकी शामिल रही।

इस अवसर पर चामराज विधानसभा क्षेत्र के विधायक के. हरीश गौड़ा, चामुंडेश्वरी विद्युत निगम अध्यक्ष रमेश बांडी सिद्धेगौड़ा, रैता दशहरा समिति अध्यक्ष योगेश सहित कई किसान नेता और बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं शहरी लोग उपस्थित रहे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Sept 2025 1:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story