कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल-प्रियंका पर दिए बयान पर दी सफाई, 'हर रिश्ता पवित्र है'

कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल-प्रियंका पर दिए बयान पर दी सफाई, हर रिश्ता पवित्र है
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी को लेकर की गई टिप्पणी पर मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सफाई देते हुए कहा कि हर रिश्ता पवित्र है, मैंने तो भारतीय और विदेशी संस्कृति की बात की थी, जो मर्यादा से संबंधित थी।

भोपाल, 26 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी को लेकर की गई टिप्पणी पर मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सफाई देते हुए कहा कि हर रिश्ता पवित्र है, मैंने तो भारतीय और विदेशी संस्कृति की बात की थी, जो मर्यादा से संबंधित थी।

बीते रोज पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर मंत्री विजयवर्गीय ने एक टिप्पणी की थी, जिस पर विवाद खड़ा हो गया। विजयवर्गीय ने कहा कि पं उपाध्याय की जयंती थी और वह विदेश संस्कृति क्या है इस पर बात कर रहा था। पं उपाध्याय ने जो एकात्म मानव दर्शन दिया वह भारतीय संस्कृति और भारतीय परंपरा के अनुरूप दिया। मैं किसी रिश्ते की पवित्रता पर प्रश्नचिन्ह नहीं उठा रहा हूं। सभी रिश्ते पवित्र हैं, भाई-बहन, पति-पत्नी, बाप-बेटे, पर रिश्तों की एक मर्यादा है, और मैंने उसकी बात की है। विदेशों में यह सब चलता है, हमारे यहां नहीं चलता।

मंत्री विजयवर्गीय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रतिप्रश्न किया और कहा कि क्या आप अपनी बहन को चौराहे पर इस तरह से आलिंगन करते हैं? बाकी हमारे प्रेम के संबंध हैं। मैं भी अपनी बहन का सिर चूमता हूं। मैंने कहीं भी रिश्ते की पवित्रता पर प्रश्नचिन्ह नहीं उठाए हैं।

उन्होंने साफ किया कि उन्होंने भारतीय और विदेशी संस्कृति की बात की थी। पूंजी संस्कृति और साम्यवाद विदेशी विचार हैं, जबकि पं. उपाध्याय का मानव दर्शन स्वदेशी है और भारतीय मिट्टी की खुश्बू है। देश का विकास हमारी विचारधारा के अनुसार होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसकी प्रयोगशाला हैं। वे उसके सबसे बड़े वैज्ञानिक हैं, जिन्होंने पं. उपाध्याय ने मानव दर्शन दिया है। उसके क्रियान्वयन का काम प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं।

दरअसल, बीते रोज मंत्री विजयवर्गीय ने एक बयान दिया था जिसमें राहुल और प्रियंका को लेकर टिप्पणी की गई थी। इस बयान पर कांग्रेस ने हमला बोला और विरोध जताया है। इस बयान पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने सवाल उठाए और कांग्रेस ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Sept 2025 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story