सीबीआई को मिली बड़ी सफलता, यूएई से भारत लाया गया वॉन्टेड परमिंदर सिंह
नई दिल्ली, 26 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इंटरपोल चैनलों के माध्यम से एक बड़ी सफलता हासिल की। इसके तहत वांछित भगोड़े परमिंदर सिंह उर्फ निर्मल सिंह उर्फ पिंडी को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारत लाया गया।
परमिंदर सिंह पंजाब पुलिस द्वारा जबरन वसूली, गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन जुटाने, हत्या के प्रयास और आपराधिक धमकी के मामलों में वांछित है। वह भारत से भाग गया था।
अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग इकाई (आईपीसीयू), सीबीआई ने शुक्रवार को विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय, एनसीबी-अबू धाबी और पंजाब पुलिस के सहयोग से वांछित रेड नोटिस जारी परमिंदर सिंह को भारत वापस लाने में सफलतापूर्वक समन्वय किया। उसे यूएई से पंजाब पुलिस की एक टीम द्वारा एस्कॉर्ट किया गया था।
इससे पहले इस मामले में पंजाब पुलिस के अनुरोध पर सीबीआई ने 13 जून को इंटरपोल के माध्यम से रेड नोटिस जारी करवाया था। यूएई के अधिकारियों ने परमिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया और उसे भारत प्रत्यर्पित करने का निर्णय लिया गया।
इंटरपोल द्वारा जारी रेड नोटिस वांछित अपराधियों पर नजर रखने के लिए दुनिया भर की सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भेजे जाते हैं।
भारत में इंटरपोल के लिए राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के रूप में सीबीआई, इंटरपोल चैनलों के माध्यम से सहायता के लिए भारतपोल के माध्यम से देश में सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय करती है। पिछले कुछ वर्षों में इंटरपोल चैनलों के माध्यम से समन्वय करके 130 से अधिक वांछित अपराधियों को भारत वापस लाया गया है।
Created On :   26 Sept 2025 7:54 PM IST