जम्मू-कश्मीर कृषि तकनीशियनों की भर्ती में अनियमितता के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन

जम्मू, 26 सितंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर एग्रीकल्चर स्टूडेंट्स एसोसिएशन के बैनर तले शुक्रवार को प्रेस क्लब जम्मू में प्रदर्शन हुआ। यह प्रदर्शन कृषि उत्पादन विभाग, जम्मू-कश्मीर में तकनीशियन भर्ती में हो रही अनियमितताओं के चलते हुआ। प्रदर्शनकारी छात्रों और अभ्यर्थियों ने भर्ती में अपनाई जा अनियमितताओं को दूर करने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने भर्ती नियमों में किए गए दो प्रमुख संशोधनों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि अगर सरकार इस पर ध्यान नहीं देती है तो आने वाले समय में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पहले एसआरओ-179 के तहत इस गजटेड कैडर में सीधी भर्ती और प्रमोशन का अनुपात 50:50 था। पता नहीं क्यों 2007 में एसआईओ-433 लागू किया गया, जिसने इस अनुपात को बदलकर सीधी भर्ती के लिए 20 प्रतिशत और प्रमोशन के लिए 80 प्रतिशत कर दिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि इस संशोधन के बाद भी वर्ष 2025 तक सीधी भर्ती के 20 प्रतिशत कोटे के अंतर्गत एक भी पद भर्ती के लिए कोई विज्ञापन नहीं निकाला, जबकि विभाग में सैकड़ों पद खाली पड़े हैं। इसके बाद भी सभी पद केवल प्रमोशन के आधार पर भरे जा रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि एसआईओ-442 के कारण 500 से अधिक जूनियर एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर पद रिक्त होने के बावजूद सीधी भर्ती के लिए संदर्भित नहीं किए जा रहे हैं। ये नीतियां कृषि और संबद्ध विज्ञानों में स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट डिग्री धारक युवा पेशेवरों के अवसरों को बुरी तरह बाधित कर रही हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि इन नीतियों के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और समस्या दूर करने के लिए कोई सुन नहीं रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि सरकार बनने के बाद भी नजरअंदाज किया जा रहा है, जो सभी के हितों में नहीं है। आज केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में बेरोजगारी बढ़ रही है। पिछले दस सालों से हम लोग परेशान हैं; पढ़ाई के बाद भी हमें नौकरी नहीं मिल रही है। हम लोगों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। जिन लोगों की सेटिंग है, उनको रखा जा रहा है।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   26 Sept 2025 5:21 PM IST