पीएम मोदी-गृह मंत्री के दृढ़ संकल्पों की बदौलत पूरा हो रहा नक्सलमुक्त भारत का लक्ष्य बाबूलाल मरांडी

रांची/नई दिल्ली, 28 सितंबर (आईएएनएस)। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सरकार ने अपने दृढ़ संकल्पों की बदौलत नक्सलमुक्त भारत का लक्ष्य लगभग पूरा कर लिया है।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन की ओर से रविवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 'भारत मंथन-2025: नक्सल मुक्त भारत' विषयक राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे मरांडी ने कहा कि आज से 25-30 साल पहले बिहार-झारखंड जैसे राज्यों में नक्सलियों की समानांतर सरकार चलती थी। तब ऐसा लगता था कि इस समस्या का समाधान संभव नहीं है, लेकिन केंद्र की मौजूदा सरकार ने यह संभव कर दिखाया है।
झारखंड में नक्सलवाद के दौर को याद करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 1999-2000 में जब चुनाव लड़ा था तो नक्सली मेरे परिवार को धमकी देते थे। दहशत का आलम यह था कि लोग वोट तक डालने नहीं जाते थे। उग्रवादी वोट डालने पर हाथ काटने की धमकी देते थे। साल 2000 में विधानसभा चुनाव में मैंने पहला वोट डाला और लोगों को समझाया तो वे बूथ पर पहुंचे। वे किसानों, व्यापारियों और आम लोगों से भी लेवी वसूलते थे। लोग नक्सलियों को ही सरकार मान बैठे थे।
उन्होंने एक दर्दनाक घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान उग्रवादियों ने फायरिंग कर दी थी, जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई थी।
भाजपा नेता ने कहा कि केंद्र में जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी तो उन्होंने इस समस्या को चुनौती के रूप में लिया। लोगों को भरोसा दिलाया। नक्सलियों-उग्रवादियों से हथियार डालने की अपील की। जिन्होंने हथियार डालने की सरकार की अपील नकार दी, वे मारे गए हैं या मारे जाएंगे।
उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार अभियान और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में लोगों की भागीदारी बढ़ने से अब यह नक्सलवाद आखिरी सांसें गिन रहा है।
Created On :   28 Sept 2025 5:34 PM IST