रिंकू सिंह को फाइनल मैच में चांस मिलना बेहद मुश्किल कोच मसूद अमीनी

अलीगढ़, 28 सितंबर (आईएएनएस)। भारत-पाकिस्तान की टीमें रविवार को एशिया कप 2025 का खिताबी मैच खेलेंगी। रिंकू सिंह के बचपन से कोच मसूद अमीनी के मुताबिक, भारतीय टीम इस मैच को जीतेगी, लेकिन उन्हें लगता है कि फाइनल मैच में रिंकू सिंह को मौका मिलना मुश्किल है।
रिंकू सिंह के बचपन से कोच रहे मसूद अमीनी ने कहा, "भारतीय टीम बेहद अच्छा खेल रही है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ दो मुकाबले जीत चुकी है। भारत का मनोबल काफी ऊंचा है। भारतीय टीम ही इस खिताब को जीतेगी।"
रिंकू सिंह को एशिया कप 2025 के एक भी मुकाबले में अब तक मौका नहीं मिल सका है। कोच मसूद अमीनी को लगता है कि फाइनल मैच में भी रिंकू सिंह को मौका मिलना मुश्किल है।
उन्होंने कहा, "रिंकू सिंह को फाइनल मैच में चांस मिलना बेहद मुश्किल है। उन्हें मौका देना टीम मैनेजमेंट का काम है। भारत और पाकिस्तान का मैच हाई-वोल्टेज होता है। दोनों ही टीमों को आपस में खेल-भावना के साथ खेलना चाहिए।"
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप सिंह ने एशिया कप 2025 में अब तक कुल 13 विकेट हासिल किए हैं। वह इस संस्करण में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं। उनके चाचा जनार्दन ने आईएएनएस से कहा, "खिताबी मैच में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करेगी। भारत ने इस संस्करण में पाकिस्तान को दो मुकाबलों में मात दी है। निश्चित तौर पर भारत फाइनल मैच में शानदार खेल दिखाते हुए खिताब जीतेगा।
उन्होंने कहा, "कुलदीप यादव ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। उम्मीद है कि वह फाइनल में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हालांकि, टीम इंडिया को अति-आत्मविश्वास से बचना होगा। पाकिस्तान पहले ही दो मैच हार चुका है। ऐसे में विपक्षी टीम और अधिक तैयारियों के साथ फाइनल में उतरेगी।"
भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मैच खेला जाएगा। टी20 फॉर्मेट में भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को तीन टी20 मैचों में हराया है, जबकि पाक को केवल दो ही मुकाबलों में जीत मिली है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि भारत खिताबी मैच भी अपने नाम करेगा।
Created On :   28 Sept 2025 5:51 PM IST