राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डीग के जरखोड गोधाम में की पूजा-अर्चना

डीग, 28 सितंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को डीग के प्रसिद्ध जरखोड गोधाम का दौरा किया। यहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पत्नी के साथ कामधेनु गाय की पूजा-अर्चना की और मंदिर में दर्शन किए। इस अवसर पर वे कृष्ण-बलराम गो-आराधना उत्सव में भी शामिल हुए।
इसके साथ ही, उन्होंने जरखोड गोधाम में आयोजित राजेंद्र दास जी महाराज की कथा का श्रवण किया। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, डीग-कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह, कामा विधायक नौक्षम चौधरी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संभागीय आयुक्त टीना सोनी, जिला कलेक्टर उत्सव कौशल, भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक कैलाश बिश्नोई, डीग जिला पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश मीणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अखिलेश शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
श्री जरखोड गोधाम में पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा श्रीनाथजी के दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए।
श्री जरखोड गोधाम का विशेष महत्व है, क्योंकि यह स्थान गौ-संरक्षण और आध्यात्मिकता का प्रतीक माना जाता है। यहां हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन और पूजा के लिए पहुंचते हैं।
इस अवसर पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए थे। गोधाम परिसर और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो।
Created On :   28 Sept 2025 7:15 PM IST