एशिया कप में भारत की जीत पर हसन चांद ने दी बधाई, पाकिस्तान से क्रिकेट खेलने को लेकर उठाए सवाल

एशिया कप में भारत की जीत पर हसन चांद ने दी बधाई, पाकिस्तान से क्रिकेट खेलने को लेकर उठाए सवाल
समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रवक्‍ता फखरुल हसन चांद ने एशिया कप में पाकिस्‍तान पर भारतीय टीम की जीत पर बधाई दी। हालांकि, उन्‍होंने भारत को पाकिस्‍तान से किसी तरह का संबंध नहीं होने के बाद किक्रेट भी नहीं खेलना चाहिए था।

लखनऊ, 29 सितंबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रवक्‍ता फखरुल हसन चांद ने एशिया कप में पाकिस्‍तान पर भारतीय टीम की जीत पर बधाई दी। हालांकि, उन्‍होंने भारत को पाकिस्‍तान से किसी तरह का संबंध नहीं होने के बाद किक्रेट भी नहीं खेलना चाहिए था।

सपा प्रवक्‍ता फखरुल हसन चांद ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय टीम और देशवासियों को जीत की बधाई दी है। खेल के दौरान जो विवाद हुआ उस पर कोई टिप्‍पणी नहीं करनी है। विदेश मंत्री कहते हैं कि पाकिस्तान एक आतंकी देश है और यह बात पूरी दुनिया जानती है। पाकिस्‍तान के साथ हमारे व्‍यापारिक संबंध नहीं हैं, इसके बावजूद क्रिकेट का खेल हुआ। इस मैच में भारतीय टीम की जीत हुई, इसलिए सपा टीम और जनता को बधाई देती है। हमारा आज भी यही पक्ष है कि पाकिस्‍तान के साथ क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए।

फखरुल हसन चांद ने राजनीति में एक-दूसरे के खिलाफ विवादित बयान देने पर भी भाजपा को घेरा। विपक्षी नेताओं द्वारा की जा रही कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव और राहुल गांधी के लिए अपमानजनक शब्‍दों का इस्‍तेमाल किया जाता है। सबसे बड़ी बात यह है कि इन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है।

हसन चांद ने बरेली में हुए उपद्रव को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्‍यवस्‍था भाजपा सरकार संभाल नहीं पा रही है। हत्‍या, लूट और दुष्‍कर्म के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार को केवल बरेली ही नहीं, फतेहपुर की घटना पर भी सख्‍त कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसे प्रकरण पर भाजपा नेता कुछ बोलने को तैयार नहीं होते।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सोनम वांगचुक के समर्थन में उतरने के सवाल पर हसन चांद ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसी हिंसा का समर्थन नहीं करती है। हालांकि, उन्‍होंने सोनम वांगचुक का समर्थन करते हुए कहा कि जिस व्‍यक्ति को देश और विदेश में कई पुरस्‍कार मिले हों, जिसने देश की सेना को ठंड से बचाने के लिए सोलर टेंट जैसी व्‍यवस्‍था दी हो, उस पर राष्ट्र विरोधी कानून लगाना बिल्‍कुल भी उचित नहीं है। इस बात को ही राहुल गांधी ने कहा है और सपा इसका समर्थन करती है। जो व्‍यक्ति देश से प्रेम करता हो उस पर राष्ट्र विरोधी कानून लगाना न्यायसंगत नहीं है।

Created On :   29 Sept 2025 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story