पटना 3 नई अमृत भारत एक्सप्रेस और 4 पैसेंजर ट्रेनें चलीं, एनडीए के नेताओं ने जताया आभार

पटना 3 नई अमृत भारत एक्सप्रेस और 4 पैसेंजर ट्रेनें चलीं, एनडीए के नेताओं ने जताया आभार
बिहार के लोगों को दशहरा से पहले नई ट्रेनों की सौगात मिली है। पटना जंक्शन से 3 नई अमृत भारत एक्सप्रेस और 4 नई पैसेंजर ट्रेनों का शुभारंभ किया गया।

पटना, 29 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार के लोगों को दशहरा से पहले नई ट्रेनों की सौगात मिली है। पटना जंक्शन से 3 नई अमृत भारत एक्सप्रेस और 4 नई पैसेंजर ट्रेनों का शुभारंभ किया गया।

बिहार में नई ट्रेन सेवाओं के उद्घाटन पर केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देना चाहता हूं और बिहार में कनेक्टिविटी को और अधिक सुलभ बनाने के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं।

भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार रेल क्रांति देख रहा है, और आप विश्वास नहीं करेंगे, आज मेरे लोकसभा क्षेत्र के लिए दोहरी सौगात का दिन है। उन्होंने नवादा का जिक्र करते हुए कहा कि बरसों की प्रतीक्षित मांग पूरी हुई। उन्होंने बताया कि पटना–नवादा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन राजधानी पटना से क्षेत्र की जीवनरेखा बनेगी और लोगों की यात्रा को और अधिक सुगम व सुविधाजनक बनाएगी। महा सप्तमी के शुभ अवसर पर इस अमूल्य उपहार के लिए मैं पीएम मोदी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार को इसकी जरूरत थी। मैं इसका श्रेय देश के प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री के साथ-साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देता हूं। यह योजना आज की नहीं है, यह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय बनी थी, जब सीएम नीतीश कुमार रेल मंत्री थे।

भाजपा के वरिष्ठ सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नई ट्रेनों की सौगात से बिहार की रेल कनेक्टिविटी को नई रफ्तार मिलेगी। इन नई ट्रेनों में दरभंगा-अजमेर (मदार), मुज़फ्फरपुर-हैदराबाद (चर्लपल्ली), छपरा-दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें और झाझा-दानापुर, पटना-बक्सर, नवादा-पटना, पटना-इसलामपुर पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। बिहार की रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए पीएम मोदी का तह दिल से आभार।

बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल निरंतर आधुनिकीकरण एवं विस्तार की दिशा में अग्रसर है। इन नई ट्रेनों के संचालन से पटना सहित पूरे बिहार के यात्रियों को तेज, सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा सुविधा प्राप्त होगी और प्रदेश का देशभर से संपर्क और अधिक मजबूत होगा।

Created On :   29 Sept 2025 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story